नोएडा थाना फेस-1 नोएडा पुलिस ने एक महिला पत्रकार का पीछा कर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके कब्जे से घटना में इस्तेमाल एक गाड़ी भी बरामद की है। थाना फेस-1 नोएडा पुलिस द्वारा वादियां/पीड़िता का पीछा कर आपत्तिजनक टिप्पणी करने की घटना का शीघ्र अनावरण करते हुये 1 अभियुक्त अनुराग पुत्र अमरेन्द्र सिंह निवासी पृथ्वीखेड़ा, थाना बारा, जिला उन्नाव वर्तमान पता एफ-62, सेक्टर-12, नोएडा, गौतमबुद्धनगर को थाना क्षेत्र के शिवानी फर्नीचर चौराहा सेक्टर-10 नोएडा से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त द्वारा वादियां/पीड़िता का पीछा कर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के सम्बन्ध में वादिया/पीड़िता की तहरीर पर थाना फेस-1 पर मुकदमा दर्ज करवाया गया था। पीड़िता ने 14 दिसंबर को मामला पंजीकृत कराया था। जिसका शीघ्र अनावरण करते हुए गठित टीम द्वारा अभियुक्त उपरोक्त को गाड़ी सल्टोस रजि. नं. यूपी 16 डीएल 2335 के गिरफ्तार किया गया है।
शुक्रवार, 16 दिसंबर 2022
महिला पत्रकार का पीछा कर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाला हुआ गिरफ्तार, गाड़ी भी बरामद

About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
जनपद
Tags:
जनपद
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments