Breaking

शुक्रवार, 9 दिसंबर 2022

प्रयागराज में राशन कार्ड के लिए साल भर से जिम्मेदारों की चौखट पर चक्कर काट रहे बुजुर्ग

प्रयागराज मेजा में प्रशासन की बदइंतजामी के कारण अदद राशन कार्ड बनाने के लिए बुजुर्गों को साल भर से तहसील के चक्कर लगवाया जा रहा है। कार्ड से संबंधित कागजात जमा करने के बाद भी गरीबों को महीनों इधर-उधर भटकना पड़ रहा है। 
ऐसा ही एक मामला बुधवार को देखने को मिला जब झुकी कमर लिए 80 वर्षीय श्रीधर तहसील मेजा में अपनी व्यथा कहते रो पड़े। वह पिछले एक साल से  राशन कार्ड बनवाने के लिए तहसील में सप्लाई इंस्पेक्टर के पास चक्कर लगा रहे हैं। लेकिन हर बार इंस्पेक्टर से उन्हें टालमटोल जवाब ही सुनने को मिलता है।बुढ़ापे में काम करने में अक्षम बुजुर्ग  असंवेदनशील व्यवस्था की मार के कारण अपने लिए दो वक्त की रोटी का जुगाड़ तक नहीं कर पा रहे हैं।"सप्लाई इंस्पेक्टर कहते हैं हो जाएगा, हो जाएगा...एक साल हो गया। हम क्या कहे, क्या करें?....," श्रीधर कहते कहते रो पड़ते हैं।एक तरफ प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत पात्रता की श्रेणी में आने वाले पात्रों को राशन कार्ड के लिए भटकना पड़ रहा वहीं विभागीय अफसर लक्ष्य पूरा होने की बात कह रहे हैं। तहसील इंस्पेक्टर से संपर्क नही हो सका।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments