◆ समस्या
● शहर के श्री रामघाट श्मशान घाट पर बने लगभग 17 दाह संस्कार चबूतरों में कुछ चबूतरों की छत जर्जर अवस्था मे पहुंचकर अनहोनी को न्योता दे रही हैं। गम में डूबे लोग अंतिम सत्य के इस प्राँगण में आते हैजिन्हें गम के अलावा कुछ नही सूझ रहा होता है, ऐसी दशा में ........। शहर के संपन्न व सामाजिक, धार्मिक सरोकारों से जुड़े लोगों से मांग हार्दिक की ऐसी संवेदनशील जगह पर संवेदनशील होते हुए शोक संवेदना में डूबे लोगो की तरफ ध्यानाकर्षित करते हुए दाहसंस्कार चबूतरोंका दुरुस्तीकरण करवाया जाय।
◆ नगर चुनाव:
● नगर पालिका परिषद लखीमपुर की सीट पर चल रही अटकलों व कयासों पर विराम लगाते हुए सीट के अनारक्षण की सूचना आ गयी है। इस सीट पर किसी भी जाति का व्यक्ति अपनी किस्मत आजमा सकता है। इससे पूर्व सभी वार्डो के आरक्षण स्थिति की घोषणा की जा चुकी है।
◆ अपराध :
● थाना नीमगांव पुलिस द्वारा, अवैध तमंचा व कारतूस बरामद कर अभियुक्त शरीफ पुत्र नफीश को गिरफ्तार किया गया।
● थाना मैलानी पुलिस द्वारा, चोरी की मोटरसाइकिल व अवैध तमंचा व कारतूस बरामद कर 02 नफर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।
● थाना हैदराबाद पुलिस द्वारा, 01 किलो 150 ग्राम अवैध मादक पदार्थ (गांजा) बरामद कर अभियुक्त अजय पुत्र चन्दन सिंह को गिरफ्तार किया गया।
● महिलाओं के विरुद्ध हिंसा तथा भेदभाव उन्मूलन के विषय में जागरुकता हेतु ए0एच0टी0यू0 टीम द्वारा जनपद खीरी में विभिन्न स्थानों पर जागरूकता अभियान चलाया गया।
● ● मैगलगंज ( खीरी) में नोटिस के हिसाब से तय तारीख पर नकली खाद गोदाम सील मामले में मैगलगंज कस्बा स्थित गोदाम की सील खोलने पहुंची कृषि विभाग की टीम।
● कई अधिकारियों की मौजूदगी में शहर के मोहल्ला गोटैय्याबाग कब्रिस्तान से महिला के शव को कब्र से खोदकर निकाले जाने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया, मायके पक्ष ने हत्या का लगाया था आरोप।
हादसा :- अब महाराज नगर क्रासिंग पर नहर में गिरी कार, 3 दिन पहले गुरुनानक स्कूल के पास नहर में पलटा था ई रिक्शा...... न तो इस क्रॉसिंग के पास नहर के दोनों तरफ बैरिकेडिंग या कोई रेलिंग है
ऊपर से क्रासिंग के दोनों तरफ दोनो सड़क पर बड़े बड़े गड्ढे बन गए है...जो किसी बड़ी दुर्घटना को दावत दे रहे है।
●खीरी कांड: मंत्री पुत्र समेत सभी 13 आरोपियों की डिस्चार्ज अर्जी खारिज। कल फ़्रेम होंगे चार्ज।
■ दुःखद
★ विधि छात्र शिखर शुक्ला (23) की बीती रात ढाई बजे विद्युत विभाग की लापरवाही के चलते दर्दनाक मौत, रात ढाई बजे स्व शिखर बड़े भाई शिवम के साथ एक बीमार की मदद करने बुलेट मोटर साइकिल से जा रहा था, शिवम रेस्टोरेंट के पास राज रतन साड़ी को गया केबिल टूटा पड़ा था। बाइक उसी में फंस गई । शिखर मौके पर ही निधन हो गया। शिवम भी मामूली घायल हो गया। 8 दिस. को ही शिवम का विवाह तय है।
● शोक : शहर के प्रसिद्ध युवा कवि कुलदीप श्रीवास्तव समर के पिताजी का आज निधन हो गया। वो काफी समय से बीमार चल रहे थे।
● 21 सितंबर को डयूटी के दौरान फ़ायर ब्रिगेड की गाड़ी से घायल हुए ईसानगर के होमगार्ड आदित्य तिवारी का इलाज के दौरान सुबह हुआ निधन, परिजनों में शोक की लहर।
◆प्रतिभा :
★ बाल विज्ञानी : 30वीं राज्य स्तरीय राष्ट्रीय बाल कांग्रेस 2022 का आयोजन दिनांक 1 दिसंबर से 3 दिसंबर तक एम आई ई टी कालेज मेरठ में आयोजित हुआ जिसमें लखीमपुर जिले का प्रतिनिधित्व करते हुए पंडित दीनदयाल उपाध्याय सरस्वती विद्या मंदिर सीबीएसई के विद्या प्रकाश गौड की पराली की समस्या व उसका समाधान विषय पर बनाए गए प्रोजेक्ट के लिए राष्ट्रीय स्तर पर चयन हुआ है। विद्या प्रकाश गौड जनवरी मे अहमदाबाद में आयोजित विज्ञान कांग्रेस में प्रदेश का नेतृत्व करते हुए हिस्सा लेंगे इसी प्रकार उनके सहयोगी कृष्णकान्त उसी समय नागपुर में अपना प्रेजेंटेशन दिखाएंगे।
◆ आरक्षण स्थिति साफ होने के बाद आज शाम पूर्व चेयरमैन, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ इरा श्रीवास्तव के प्रसंशकों ने उन्हें बधाई दी। लखीमपुर नगरपालिका परिषद चेयरमैन पद की प्रबल दावेदार डॉ इरा श्रीवास्तव ने जनाकांक्षाओं पर खरा उतरने की प्रतिबद्धता को दोहराते हुए कह की नगर की जनता उनका कार्यकाल पूर्व में देख चुकी है, आगामी समय मे वह शहर के विकास के लिए भरकस प्रयास करेंगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments