Breaking

सोमवार, 5 दिसंबर 2022

बांदा : तिंदवारी थाना क्षेत्र में चोरी गई बोलेरो को 6 घंटे के भीतर किया बरामद तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर भेजा जेल

बांदा पुलिस अधीक्षक बांदा  अभिनंदन के कुशल निर्देशन में जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण लगाये जाने तथा चोरी, लूट जैसी घटनाओं को अंजाम देने वाले अभियुक्तों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान  के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक बांदा  लक्ष्मी निवास मिश्र व क्षेत्राधिकारी सदर  गवेन्द्र पाल गौतम के निकट पर्यवेक्षण में थाना तिन्दवारी पुलिस द्वारा थाना तिन्दवारी क्षेत्र के सेमरी से  देर रात्रि हुई बोलेरो चोरी की घटना का सूचना मिलने के 06 घण्टे के भीतर अनावरण करते हुए घटना में शामिल 01 बाल अपचारी सहित 02 अन्य अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया.तथा चोरी की गई बोलेरो बरामद की गई । गौरतलब हो की अरुण कुमार पाण्डेय पुत्र राजदुलारे नि0 कमासी थाना जाफरगंज जनपद फतेहपुर बोलेरो नं0 UP91C4922 लेकर अपने मामा रमेश अवस्थी नि0 ग्राम सेमरी थाना तिन्दवारी के यहां आया हुआ था । देर रात्रि में अरुण उसके मामा रमेश व गांव के ही 03 अन्य लोग सोनू यादव, दिलीप कुमार व राजीव ने साथ मिलकर रमेश के खेत में बने ट्यूबेल पर खाने पीने की पार्टी की और अरूण व रमेश बोलेरो खड़ी करके वहीं सो गये तथा अन्य तीन अपने घर चले गये । रात्रि लगभग एक बजे बोलेरो खड़ी न पाने पर अरुण ने पुलिस को सूचना दी । पुलिस द्वारा जांच की गई तो घटना में सोनू, दिलीप व राजीव की संदिग्धता प्रतीत हुई इस पर सोनू से कड़ाई से पूछताछ की गई तो उसने बताया की उन्होने मिलकर बोलेरों को धक्का मारते हुए सड़क पर ले आये तथा वहां से धक्का मारकर स्टार्ट करते हुए बोलेरों को पास के ही बनकाहार जंगल में छुपा दिए और उसे काटकर बेचने के फिराक में थे । अभियुक्तों की निशादेही पर बोलेरों गाड़ी बरामद कर ली गई है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments