दनकौर÷शुक्रवार दिनांक 9/12/2022 किसान एकता सघ की मांग पर लड़कियों के लिए चार गाँवों के बीच इंटर कालेज बनवाने के लिए सर्वे कराया संगठन के ज़िलाध्यक्ष अरविन्द सैकेटरी ने बताया किसान एकता संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सोरन प्रधान के नेतृत्व में यमुना प्रधिकरण में हुई वार्ता में माँग की गई थी ग्राम जगनपुर,अटटा गुजरान, औरंगपुर, गुनपूरा सहित अन्य गावों के बीच लड़कियों के लिए एक कालिज बनाया जाए ज़मीन चिन्हित के लिए यमुना प्राधिकरण के ओएसडी मेहराम सिह, तहसीलदार विपीन सिह,पटवारी सहित आदि आधिकारियो ने सर्वे किया चारों गावों के बीच गाव अटटा गुजरान में जमीन का सर्वे किया प्राधिकरण द्वारा अटटा गुजरान, गुनपुरा, औरगपुर गांव के समीप कन्या विद्यालय बनाने का प्रस्ताव प्राधिकरण बोर्ड बैठक में रखकर आगे की कार्रवाई चालू करेगा तथा राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी रमेश कसाना ने बताया वार्ता मे तीनों गावों के शमशान घाट बनाने का टेंडर पास हो गया है जल्द ही कार्य शुरू होने वाला है दनकौर के बाईपास की बंद पड़ी स्ट्रीट लाइटो को चालू कराने की माँग की गई थी जिस पर तुंरत कार्यवाही करते हुए दनकौर बाईपास की काफी समय से बंद पडी लाइटो को चालू कर दिया गया है गाव गुनपुरा मे LED लाइट का कार्य चल रहा है व डूंगरपुर रीलखा में नई एलईडी लाइट लगाने की स्वीकृती कर दि गई है जिस पर जल्दी कार्य शुरू होने वाली है क्षेत्रीय किसानों ने संगठन का आभार व्यक्त किया।
शुक्रवार, 9 दिसंबर 2022
Home
/
जनपद
/
दनकौर / किसान एकता संघ के प्रयास से 4 गांवों के बीच बनेगा बालिका कालेज, प्राधिकरण ने कराया जमीन का सर्वे
दनकौर / किसान एकता संघ के प्रयास से 4 गांवों के बीच बनेगा बालिका कालेज, प्राधिकरण ने कराया जमीन का सर्वे

About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
जनपद
Tags:
जनपद
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments