कौशाम्बी मोहब्बत पुर पैसा थाना क्षेत्र के अफजलपुर वारी गांव में दबंगों ने कुल्हाड़ी से प्राणघातक हमला कर चार लोगों को मरणासन्न कर दिया है घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल और निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है खबर लिखे जाने तक पुलिस ने मुकदमा नहीं दर्ज किया है।जानकारी के मुताबिक शनिवार को नरेश चंद्र सोनकर उम्र लगभग 55 वर्ष पुत्र बच्ची लाल सोनकर निवासी अफजलपुर वारी थाना मोहब्बतपुर पैसा अपने घर पर परिजनों के साथ मौजूद था इसी बीच पड़ोसी अमित चंद सोनकर पुत्र मूरत ध्वज अपने भाई अथय चंद जयचंद और मौसेरी बहन प्रेमा देवी निवासी गुरगौला खखरेरू फतेहपुर के साथ कुल्हाड़ी सब्बर लेकर नरेश चन्द्र के ऊपर प्राणघातक हमला कर दिया जिससे उसके सिर पर गंभीर चोटें लग गयी नरेश लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ा नरेश के ऊपर प्राण हमला देखकर उसका बेटा अतुल कुमार आयुष कुमार बचाव के लिए दौड़े लेकिन आक्रोशित हमलावरों ने दोनों बेटे अतुल और आयुष पर भी कुल्हाड़ी से हमला कर दिया जिससे दोनों बेटे भी घायल हो गए होहल्ला सुनकर नरेश के भतीजे अवधेश की पत्नी तारा देवी बीच-बचाव करने पहुँची हमलावरों ने उसको भी मारपीट कर लहूलुहान कर दिया गया है हमले में नरेश सहित दोनों बेटे और पुत्रवधु को गंभीर चोटें आई हैं बताया जाता है कि अमित चन्द्र ने कुल्हाड़ी से अतुल के सिर में वार कर दिया जिससे गंभीर चोट लग जाने के कारण अतुल घटनास्थल पर बेहोश हो गया आसपास के लोगों ने जब हो हल्ला सुना तो हमलावरों को ललकारा मौके पर पहुंची भीड़ देखकर हमला करने के बाद चारों आरोपी गाली गलौज कर दुबारा जान से मारने की धमकी देते हुए भागने लगे सड़क की ठोकर लगने से अथय गिर गया है जिससे उसको हल्की चोटें लग गई हैं घटना की लिखित सूचना थाना पुलिस को दिया है लेकिन 24 घण्टे बीत जाने के बाद भी कार्रवाई नहीं हुई थाना पुलिस मामले में हमलावरों को बचाने का प्रयास कर रही है।
सोमवार, 5 दिसंबर 2022
कौशांबी / प्राणघातक हमला कर दबंगों ने किया 4 लोगों को मरणासन्न

About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
अपराध
Tags:
अपराध
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments