Breaking

शनिवार, 26 नवंबर 2022

प्रयागराज / उजाड़ीकरण के विरोध में पटरी दुकानदारों ने नगर निगम में दिया सांकेतिक धरना

प्रयागराज आजाद हाकर्स स्ट्रीट वेन्डर युनियन (NHF) प्रदेश महामंत्री रवि शंकर द्विवेदी के नेत्रत्तव में पटरी दुकानदारो ने उजाड़ीकरण दिवस पर नगर निगम में सांकेतिक धरना दिया। सड़क किनारे फुटपाथ सड़क पटरी पर अपना रोजगार कारने वाले सभी पटरी दुकानदारो के कानूनी संवैधानिक अधिकारो की रक्षा व आये दिन अतिक्रमण बुलडोजर पुलिस उत्पीड़न के खिलाफ व प्रदेश में हॉकर कानून लागू करने के लिए रेहड़ी पटरी फेरीवालों के प्रतिनिधियों के साथ नगर निगम में सांकेतिक धरना दिया। अपर नगर आयुक्त अरविन्द राय को रविशंकर द्विवेदी ने 11 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा प्रमुख मांगें:-1 मुख्य बाजारो के आस पास ही वेंडिग जोन बनाये जाये, 2 पिंक वेंडिग जोन बनाया जाये,3 50 वर्ष पुराने बाजारो को प्राकृतिक (नेचुरल मार्केट ) के रूप में विकसित किया जाये,4 सभी मुख्य बजारो में जितनी जगह पाकिंग की उतनी जगह पटरी दुकानदारो की,5 सर्वेक्षित पटरी दुकानदारो का जीपीएस बायोमैट्रिक लोकेश के साथ सर्वे,6 टाऊन वेंडिग कमेटी की पिछली बैठको में पारित वेंडिग जोन स्मार्ट सिटी प्लान में शामिल किया जाये,7 पीएम स्वनिधि लाभार्थीयो को 7 ℅ प्रतिशत ब्याज सब्सीडी का भुगतान किया जाये,8 बिना टाऊन वेंडिग कमेटी के सज्ञान में अतिक्रमण की कार्यवाही पर तत्काल रोक सम्बधित मांग पत्र सौंपा। मुकेश सोनकर ने     सेन्ट्रल कमेटी के गठन आनलाइन शापिंग पर रोक जब तक वेन्डर जोन नहीं बन जाते तब तक किसी भी पटरी दुकानदार को उनके मूल कार्यस्थल से बेदखल ना किया जाये। वेडिग जोन में पीने का पानी सौचलय स्वास्थ शिविर का आयोजन ई श्रम काड के सन्दर्भ में डा प्रमोद शुक्ला विमल गुप्ता गोपेश कुमार मो अनस लीलावती पाण्डे गनेश गुप्ता आर्शिया राखी किरन अनिता रेखा रानी राहुल सोनकर मो रईस विनोद सोनकर गुलाब सिंह शैलेन्द्र सोनकर मोनू कुमार संदीप शिव बालक पप्पू साहू लव सोनकर महेश सोनकर शैलेन्द्र कुमार अभिषेक सिंह राजकुमार रावत मुस्ताक अहमद मो नसीम सहित सभी पदाधिकारी सदस्य शामिल रहे। धरनाउप्रान्त हाथों में स्लोगन लिए रैली निकाली हमें हमारा अधिकार चाहिए नंही किसी से भीख, उजाड़ी करण बंद करो, विचारा नही विकास के साथ रोजी रोटी चाहिए, नारे लगाते हुये रैली निकाली।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments