प्रयागराज उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ,स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री बृजेश पाठक ने स्वामी कर्मवीर के सानिध्य में प्रयागराज के के पी कॉलेज ग्राउंड में आयोजित योग शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर आयोजक अवध ओझा , प्रयागराज के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर नानक शरण, मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ एस पी सिंह, प्रदुम जायसवाल, गोपाल मित्तल ,देवेंद्र सिंह , श्वेता मित्तल आदि आदि लोग उपस्थित रहे। उपमुख्यमंत्री ने आईएस की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों को संबोधित किया और उनकी सफलता के लिए मूल मंत्र भी दिया। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल ,अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन, और प्रयाग केमिस्ट एसोसिएशन की ओर से अध्यक्ष लालू मित्तल ने डिप्टी सीएम साहब का अभिनंदन किया। उपमुख्यमंत्री मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के प्रांगण में के प्रेक्षागृह में आयोजित सरदार वल्लभ भाई पटेल की 147 वी जयंती के अवसर पर अपना श्रद्धा सुमन अर्पित किया इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय जनता पार्टी के पिछड़ा वर्ग के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर के गौतम एवं कैबिनेट मंत्री राकेश सचान रहे। सांसद केसरी देवी पटेल विधायक हर्षवर्धन बाजपेई मौजूद रहे।प्रेक्षागृह में अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल एवं प्रयाग केमिस्ट एसोसिएशन की जिला अध्यक्ष लालू मित्तल ,नीरज जायसवाल ,विपिन गुप्ता, राजेंद्र केसरवानी ,रवि शर्मा, आलोक कनौजिया एवं अनेक व्यापारियों ने भारत रत्न सरदार वल्लभ भाई पटेल की चित्र पर पुष्प अर्पित किया ।
पिछले दिनों स्वरूप रानी अस्पताल में मरीजों के साथ दूर व्यवहार एवं मारपीट की घटना को संज्ञान में लेते हुए मंत्री जी ने कॉलेज के प्रधानाचार्य के दफ्तर में सभी विभागों के विभागाध्यक्ष के साथ बैठक करके मरीजों और उनके तीमारदारों के साथ मानवीय व्यवहार एवं सहानुभूति पूर्वक इलाज करने का निर्देश दिया। बैठक में कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ एस पी सिंह ,डॉ दिलीप चौरसिया ,डॉक्टर मोहित जैन ,डॉ पियूष सक्सेना, डॉ शबी अहमद ,डॉ मनोज माथुर ,डॉ अमिता चौरसिया ,डॉक्टर सचिन जैन डॉ तारिक महमूद आदि अध्यापक मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments