Breaking

शुक्रवार, 25 नवंबर 2022

स्वास्थ्य शिविर लगाकर बिभरते एनजीओ ने वंचित बच्चों को बांटी सेहत की नेमत

गाजियाबाद (दैनिक जनजागरण न्यूज)। समाज के अन्तिम व्यक्ति तक सहयोग एवं सद्भाव की प्रतिबद्धता के साथ सामाजिक उत्थान के लिए प्रयत्नशील सामाजिक संस्था बिभर्ते द्वारा आज यहां बिभर्ते पाठशाला 780, सेक्टर-2B,वसुंधरा गाजियाबाद में वंचित बच्चों के लिए हेल्थ कैंप का आयोजन किया गया। 
इस स्वास्थ्य शिविर में डॉ विनय प्रकाश  (Physician MBBC) और उनकी टीम के साथ बिभर्ते एनजीओ के सदस्य मोहन सिंह, गौरव कुमार , अनुपम कुमारी, शीतल रस्तोगी, प्रीति सिंह, सुनीता , बंदिता , प्रियंका और शुभ्रांशु शेखर शमिल हुए। स्वास्थ्य टीम ने बच्चों का निःशुल्क प्राथमिक परीक्षण कर जांच व लक्षणों के आधार पर प्राथमिक उपचार किया। साथ ही संचारी व संक्रामक रोगों से बचने के उपाय लक्षण बताकर सतर्क रहने तरीके भी बताए। स्वस्थ्य टीम ने स्वच्छता पर विशेष बल देते हुए कहा कि शारीरिक स्वच्छता के साथ घर व घर के आसपास का वातावरण स्वच्छ रखना चाहिए। डॉक्टर व उनकी टीम ने शुद्ध खानपान व नियमित दिनचर्या को भी स्वस्थ्य शरीर का प्रमुख स्रोत बताया।
संस्था पदाधिकारियों ने कहा बिभर्ते एनजीओ लगातार पूरी प्रतिबद्धता के साथ अपनी जिम्मेदारी को निभा रही है। समाज के सबसे निचले तबके को समाज की मुख्य धारा में लाने का प्रयास कर रही है और आगे भी करती रहेगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments