Breaking

शुक्रवार, 25 नवंबर 2022

आगामी यूपी निकाय चुनाव में जीकेसी करेगी सभी कायस्थ उम्मीदवारों का पूर्ण समर्थन : शुभ्रांशु श्रीवास्तव

गाजियाबाद (दैनिक जनजागरण न्यूज )। गाज़ियाबाद, इंदिरापुरम के गोल्डेन फ्रेम होटल में उत्तर प्रदेश पश्चिम ग्लोबल कायस्थ कॉन्फ्रेंस की एक बैठक संपन्न की गई,जिसकी अध्यक्षता राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आलोक अविरल ने की।
राष्ट्रीय संगठन सचिव एवंम पश्चिम उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष शुभ्रांशु श्रीवास्तव ने बताया कि 17 एवं 18 दिसम्बर को उदयपुर में होने वाले प्रथम राष्ट्रीय अधिवेशन जिस्मे करीब देशभर से 1000 से भी ज्यादा जीकेसी  पदाधिकारीगण की उपस्थिति हो रही है इसलिए उतर प्रदेश पश्चिम के सभी पदाधिकारीगण की उपास्थिति अनिवार्य है। साथ ही जीकेसी  सदस्यता अभियान और पश्चिम उत्तर प्रदेश की सभी विंग को मजबूत किये जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा उत्तरप्रदेश में होनेवाले निकाय चुनाव में जीकेसी सभी कायस्थ प्रत्याशियों को पूर्ण समर्थन देगी।
बैठक में गाज़ियाबाद के जिलाध्यक्ष राकेश अम्बष्ठ उपाध्यक्ष आशुतोष श्रीवास्तव ,रमेश श्रीवास्तव, महासचिव प्रशांत सिन्हा, कला एवं संस्कृति प्रकोष्ठ से उपाध्यक्ष अमृता सिन्हा, सचिव सिम्मी सिन्हा, रंजना श्रीवास्तव,मयूरी वर्मा,प्रकाश सिन्हा, रजनीश वर्मा,तरुणिमा श्रीवास्तव,के साथ साथ अमरोहा के जिलाध्यक्ष डॉ समीर सक्सेना,युवा प्रकोष्ट ऊ० प्र० पश्चिम के महामंत्री हर्षित श्रीवाताव ,गौतम बुद्ध नगर के महामंत्री सिद्धार्थ श्रीवास्तव ,डा० नीशान्त श्रीवास्तव,विशाल श्रीवास्तव के साथ साथ अगरा के जिलाध्यक्ष अगम श्रीवास्तव जी मौजूद रहे,वही  जीकेसी के ग्लोबल महासचिव अनुराग सक्सेना, ग्लोबल उपाध्यक्ष अखिलेश श्रीवास्तव जी ने ऑन लाइन के माध्यम से मार्गदर्शन किया, बैठक के समापन करते हुए जीकेसी के प्रबंध न्यासी रागिनी रंजन ने  सभी पदाधिकारी का धन्यवाद करते हुए बैठक की समाप्ति की।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments