Breaking

मंगलवार, 15 नवंबर 2022

आईजी जोन ने किया दो थाने का निरीक्षण, टीले वाले बाबा के मजार पर आईजी ने चढ़ाया चादर

कौशाम्बी प्रयागराज जोन के आईजी जोन राकेश सिंह सोमवार को कौशांबी भ्रमण पर रहे उन्होंने कौशांबी थाना और सराय अकिल थाने का मुआयना किया मुआयना के दौरान उन्होंने अधीनस्थों को कानून का पाठ पढ़ाया थाना निरीक्षण के बाद उन्होंने कौशांबी किला का भ्रमण भी किया इसके बाद कौशांबी थानांतर्गत हिसामबाद गांव में हिसामुद्दीन टीले वाले बाबा के दर पर प्रयागराज जोन के आईजी राकेश सिंह पहुँचे और टीले वाले बाबा के दर पर उन्होंने चद्दर चढ़ाया इस मौके पर कौशाम्बी थाने के प्रभारी व पूर्व में रहे थाना अध्यक्ष आरके सिंह भी मौजूद रहे आरके सिंह कोतवाल यहाँ हर वर्ष उर्स करवाते है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments