मैनपुरी लोकसभा सीट उपचुनाव में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव ने मैनपुरी कलेक्ट्रेट जाकर आज नामांकन दाखिल किया. नामांकन के दौरान शपथ पत्र दिया जाता है, जिसमें उम्मीदवार को अपनी संपत्ति का ब्यौरा देना होता है. डिंपल यादव ने भी नामांकन के दौरान संपत्ति का ब्यौरा दिया, जिसके मुताबिक वो करोड़ों रुपये की संपत्ति की मालकिन हैं. शपथ पत्र के मुताबिक डिंपल यादव 9 करोड़ 62 लाख रुपये की चल अचल संपत्ति की मालकिन हैं. उनके पास 59 लाख 76 हजार रुपये कीमत के 2.774 Kg. सोने के गहने हैं. उनके पास 1 करोड़ 22 लाख रुपये की कीमत के लखनऊ में 2 मकान हैं. साथ ही उनकी 4 बीघा कृषि योग्य जमीन सैफई में है. सपा का गढ़ रही है मैनपुरी सीट आसान शब्दों में समझें तो डिंपल के पास 4 करोड़ 62 लाख रुपये की चल संपत्ति है और 4 करोड़ 99 लाख रुपये की अचल संपत्ति है. बता दें कि सोमवार को ही डिंपल यादव ने मैनपुरी लोकसभा सीट से नामांकन दाखिल किया है. इस सीट पर पहले मुलायम सिंह सांसद थे जिनका कि 10 अक्टूबर को निधन हो गया. मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद ही यह उपचुनाव हो रहा है. 5 दिसंबर को होगा चुनाव बताते चलें कि मैनपुरी लोकसभा सीट के लिए उपचुनाव 5 दिसंबर को होगा और नतीजे 8 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे. उपचुनाव के लिए नामांकन शुरू हो गया है और 17 नवंबर नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख है. 10 अक्टूबर को हुआ मुलायम सिंह का निधन गौरतलब है कि मुलायम सिंह यादव इसी सीट से सांसद थे और समाजवादी पार्टी के संस्थापक भी थे. 2 अक्टूबर 2022 को मुलायम सिंह यूरिन संक्रमण, ब्लड प्रेशर की समस्या और सांस लेने में तकलीफ के चलते गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती हुए थे. उनकी तबीयत लगातार नाजुक बनी हुई थी और 10 अक्टूबर को उनका निधन हो गया था. उनके निधन के बाद ही इस सीट पर उपचुनाव हो रहा है.
मंगलवार, 15 नवंबर 2022
डिंपल यादव ने दाखिल किया नामांकन, करोडों की संपत्ति 60 लाख के गहने, 4 बीघा जमीन

About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
राजनीति
Tags:
राजनीति
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments