नोएडा। कुत्तों के हमले के मामले और उनके वीडियो लगातार हमारे सामने आ रहे हैं। प्राधिकरण के कड़े नियम बनाने के बाद भी ये मामले काम नही हो रहे हैं। कुत्ता पालने वाले लोग जब घर से बाहर निकल रहे हैं तो वो अपने कुत्तों के मुंह पर जाली नही बांधते हैं। जिसकी वजह से ऐसी घटनाएं हो रही हैं। ऐसा ही एक वीडियो शनिवार को नोएडा के सेक्टर168 के द गोल्डन पाम सोसाइटी का सामने आया है। जिसमें लिफ्ट में एक महिला के पालतू कुत्ते ने लिफ्ट में दो बच्चों पर हमला कर दिया। जानकारी के मुताबिक नोएडा के सेक्टर 168 के द गोल्डन पाम सोसाइटी में लिफ्ट के अंदर पहले से 2 बच्चे मौजूद थे। तभी एक महिला अपने पालतू कुत्ते के साथ लिफ्ट में आती है। उसके साथ मौजूद उसका पालतू कुत्ता बच्चों पर झपटता है। जिसके बाद महिला ने लिफ्ट रोक कर बच्चो को लिफ्ट से बाहर किया। इसके बाद बच्चे काफी डर गए और नीचे चले गए। ये पूरी घटना लिफ्ट में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। हालांकि इस मामले में किसी पक्ष की ओर से पुलिस से शिकायत नहीं की गई है। सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि लिफ्ट में एक महिला अपने पालूत डॉग के साथ आ रही है। लिफ्ट में पहले से ही दो बच्चे हैं। जैसे ही डॉग लिफ्ट के अंदर आता है। वह बच्चे के ऊपर हमला करता है। गनीमत रही कि डॉग के साथ आई महिला ने डॉग को साइड कर दिया। बता दें कि नोएडा प्राधिकरण में इसी बात को लेकर चर्चा की जा रही है कि डॉग लवर्स के लिए अलग से लिफ्ट का प्राविधान किया जाए या नहीं। वहीं डॉग के मुंह को कवर किया जाए या नहीं। फिलहाल इस मामले में प्राधिकरण अधिकारियों के बीच मंथन किया जा रहा है। जिसे बाद में पॉलिसी में लागू किया जाएगा।
शनिवार, 26 नवंबर 2022
लिफ्ट में डॉग ने किया 2 बच्चों पर हमला, वीडियो आया सामने

About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
जनपद
Tags:
जनपद
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments