Breaking

मंगलवार, 25 अक्टूबर 2022

अलीगढ़ / पुराने मुकदमे में पड़ोसियों के बीच हुए गोरिल्ला युद्ध में कई की हालत नाजुक, घर मे घुसकर हुई फायर

अलीगढ़ में पुरानी मुकदमेबाजी में दो पड़ोसियों के बीच दिवाली के पर्व पर देर रात जमकर गोरिल्ला युद्ध हुआ। जबकि घर में घुसकर एक गुट पर फायरिंग किए जाने का भी आरोप है। दो गुटों के बीच लाठी-डंडे,लोहे के सरिए, क्रिकेट के बल्ले,घर में घुसकर जमकर ईट पत्थर चलें ओर महिलाओं को बेरहमी के साथ रास्ते पर बाल पकड़कर घसीटा गया।जबकि दबंग पड़ोसियों द्वारा एक राय होकर घर में घुसकर किए हमले में चारपाई पर सो रही महिलाओं के चीख-पुकार की आवाज सुन तमाशबीन लोगों का जमावड़ा जंग के मैदान के चारों तरफ लग गया। जबकि एक ही परिवार की महिलाओं समेत करीब 7 लोग घायल हो गए। घायलों को मौके पर पहुंची पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां महिला समेत कई की हालत नाजुक है। घटना का वीडियो किसी पड़ोसी ने बनाया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।जहां एक और दिवाली के महापर्व के जश्न में पूरा शहर डूबा हुआ था। जगह-जगह पर आतिशबाजी और पटाखे फोड़े जा रहे थे। उसी दौरान पुराने मुकदमे और पुरानी रंजिश के चलते दबंग पड़ोसियों ने अपने ही पड़ोसी के घर में घुसकर देर रात कई राउंड फायरिंग करते हुए लाठी-डंडों लोहे के सरियों से घर में मौजूद महिलाओं समेत परिवार के सदस्यों के ऊपर हमला बोलते हुए कातिलाना हमला कर दिया। घर में घुसकर किए गए कातिलाना हमले के बाद घर में जो सदस्य मौजूद मिला उसके ऊपर लोहे के सरिए, ईटों से प्रहार करते हुए लहूलुहान कर दिया। घर में घुसकर पड़ोसियों द्वारा की जा रही मारपीट और फायरिंग की आवाज सुनकर इलाके में अफरा-तफरी और चीख-पुकार मच गई।दबंगों द्वारा देर रात दिवाली के मौके पर पड़ोसियों के घर में घुसकर किए गए हमले का वीडियो किसी पड़ोसी के द्वारा बना लिया गया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया। पूरा मामला थाना देहली गेट के मोहल्ला नगला मेहताब का बताया जा रहा है पड़ोसियों द्वारा घर में घुसकर किए गए हमले में महिलाओं समेत करीब 7 लोग घायल हो गए लोगों की चीख-पुकार की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे आसपास के लोगों द्वारा इसकी सूचना पुलिस को दी गई सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को उपचार के लिए जिला मलखान सिंह अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां कई की हालत चिंताजनक बनी हुई है। कंचन का आरोप है कि घर में घुसकर उसकी मां और चारपाई पर सो रही छोटी बहन के ऊपर ईटो और लोहे की रॉड से की गई हमले की सूचना उसने घर से बाहर मौजूद अपने बड़े भाई को देते हुए कहा कि ज़हमारी मां मार ली” ओर “छोटी बहन भी जान से खत्म कर दी।जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के जनपद अलीगढ़ के थाना दिल्ली गेट क्षेत्र के नंगला मेहताब में पुरानी रंजिश और थाने पर दर्ज मुकदमे के चलते देर रात पड़ोसियों के दो गुटों में लाठी-डंडे और लोहे के सरिए सहित जमकर पथराव किया। इस दौरान दो पड़ोसियों के बीच हो रही लड़ाई को देख सैकड़ों की तादाद में आज पड़ोस के लोगों का जमावड़ा घटनास्थल पर लग गया। दो पड़ोसियों के बीच हो रहे गोरिल्ला युद्ध की लड़ाई का वीडियो अपने अपने मोबाइलों में कैद करना शुरू कर दिया गया और घटना का वीडियो बनाने के बाद सोशल मीडिया पर वायरल किया गया है।वहीं दो गुटों के बीच हुए इस लड़ाई के दौरान हमले में घायल कंचन का कहना है कि देर रात दिवाली का पर्व मनाने के बाद उसकी मां और छोटी बहन चारपाई पर सोए हुए थे। उसी दौरान दबंग पड़ोसी सुरेंदर,देव पाल अपने कई अन्य साथियों के उनके घर के अंदर घुस गए और घर के अंदर घुसे एक दर्जन से ज्यादा लोगों के द्वारा चारपाई पर सो रही उसकी मां और छोटी बहन के ऊपर लाठी-डंडे लोहे के सरिए और अवैध तमंचा से फायरिंग करनी शुरू कर दी इस दौरान घर में घुसे दबंग पड़ोसियों ने ईटों और पत्थरों से उनके परिवार के लोगों को निशाना बनाते हुए ताबड़तोड़ पत्थर बरसाने शुरू कर दिए।इस दौरान घर में घुसकर किए गए हमले में उसकी मां सूरज देवी, छोटी बहन,कंचन,भाई योगेश अभिषेक, रवि, पप्पू घायल हो गए। कंचन का आरोप है कि घर में घुसकर हमला बोलने वाले पड़ोसियों से पुरानी रंजिश को लेकर उनके खिलाफ थाने पर मुकदमा दर्ज कराया था। इसी पुराने मुकदमे को लेकर दबंग लोगों ने उनके घर पर चढ़ाई कर दी।आरोप है कि दर्जन भर से ज्यादा घर में घुसे लोग अपने हाथों मे क्रिकेट के बल्ले लोहे के रोड पाइप हाथों में ईटों और पत्थर लेकर पहुंचे और घर में मौजूद उसकी मां के सिर पर लोहे की रॉड और चेहरे पर ईटी बरसाई, छोटी बहन के सिर पर ईंटों से हमला करते हुए कुचल दिया, घर के अंदर हो रहे हादसे को देख जब उसने अपने बड़े भाई को फोन कर मां और बहन पर किए जा रहे हमले की सूचना दी। तो मौके पर पहुंचे बड़े भाई को भी उक्त लोगों ने दबोच लिया और उसके चेहरे पर ईटों से प्रहार किया।
एल एन सिंह

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments