सिडनी: टीम इंडिया अपने दूसरे मुकाबले में 27 अक्टूबर को नीदरलैंड का सामना करने वाली है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला ऐतिहासिक सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में होना है.भारतीय टीम ने पहले मैच में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को चार विकेट से पराजित किया था जिसके चलते उसके हौसले काफी बुलंद हैं. वहीं नीदरलैंड की टीम को सुपर-12 के अपने पहले मुकाबले में बांग्लादेश के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. इस मुकाबले में कप्तान रोहित शर्मा और उप-कप्तान केएल राहुल के पास फॉर्म में लौटने का मौका होगा. दोनों ही खिलाड़ी पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में कुछ खास नहीं कर पाए थे. ऐसे में यदि रोहित और केएल इस मैच में रन बनाते हैं तो साउथ अफ्रीका के खिलाफ 30 अक्टूबर को होने वाले मुकाबले से पहले यह भारत के लिए बूस्टर डोज से कम नहीं होगा. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच उस मुकाबले से ग्रुप-2 की स्टैंडिंग काफी हद तक साफ हो सकती है. हार्दिक पंड्या पूरी तरह फिट: म्हाम्ब्रेउधर टीम इंडिया के गेंदबाजी कोच पारस म्हाम्ब्रे ने बुधवार को संकेत दिए कि भारतीय टीम नीदरलैंड के वही प्लेइंग-11 उतार सकती है जिसने पाकिस्तान को पराजित किया था. म्हाम्ब्रे ने यह भी कहा कि ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या फिट हैं और हर मुकाबले में खेलना चाहते हैं. पाकिस्तान के खिलाफ भारत के लक्ष्य का पीछा करने के अंत में बल्लेबाजी करते समय हार्दिक पंड्या को ऐंठन हुई थी. म्हाम्ब्रे ने हार्दिक को लेकर कहा, 'वह ठीक हैं और खेलने के लिए फिट है. हम उन्हें आराम देने पर विचार नहीं कर रहे हैं. वह खुद सभी गेम खेलना चाहते हैं. वह कॉम्बिनेशन को सुंतुलित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. हां, विराट ने खेल खत्म किया था, लेकिन यह समझने के लिए कि मैच को अंत तक ले जाने से विपक्षी टीम पर दबाव बनेगा, आपको अनुभव की आवश्यकता होती है.' ...क्या युुजवेंद्र चहल को मिलेगा मौका? विश्व कप जैसे टूर्नामेंट के दौरान कोई भी टीम अपने शुरुआती लाइनअप को बदलना पसंद नहीं करती है और भारतीय टीम प्रबंधन के भी इसी रास्ते पर चलने की संभावना है. भारत की ओर से लेग-स्पिनर युजवेंद्र चहल पाकिस्तान के खिलाफ नहीं खेले, लेकिन प्रैक्टिश सेशन के दौरान इस गेंदबाजों ने टॉप बल्लेबाजों को परेशान किया. तेज गेंदबाजों यूनिट में तब तक कोई बदलाव होता नहीं दिख राह है जब तक कि किसी को आखिरी मिनट में कोई परेशानी न हो. क्लिक करें- 'ग्रुप ऑफ डेथ' बना ग्रुप-1, सेमीफाइनल से पहले किसका कटेगा पत्ता? नीदरलैंड की टीम उलटफेर करने के लिए जानी जाती है. साल जो 2009 और 2014 के वर्ल्ड कप में वह इंग्लिश टीम को पराजित कर चुकी है. पिछले साल के वर्ल्ड कप में नीदरलैंड ने अबूधाबी और शारजाह की धीमी सतहों पर संघर्ष किया, लेकिन इस बार ऑस्ट्रेलियाई पिचें उनके लिए मुफीद है. ऐसे में भारतीय टीम को डच टीम से सावधान रहना होगा. हालांकि नीदरलैंड का सेमीफाइनल में पहुंचना मुश्किल दिखाई देता है.
गुरुवार, 27 अक्टूबर 2022
Home
/
खेल
/
आज भारत का मुकाबला नीदरलैंड से, उलटफेर में माहिर है ये टीम, रहना होगा सावधान, बिगाड़ सकती है खेल
आज भारत का मुकाबला नीदरलैंड से, उलटफेर में माहिर है ये टीम, रहना होगा सावधान, बिगाड़ सकती है खेल

About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
खेल
Tags:
खेल
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments