लखीमपुर खीरी 31 अक्टूबर। सोमवार को अक्टूबर माह के अंतिम दिन खीरी के अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) विक्रम सिंह अपनी अधिवर्षता आयु पूरे करके सेवानिवृत्त हुए। कलेक्ट्रेट में भव्य विदाई समारोह आयोजित हुआ, जिसमें डीएम महेंद्र बहादुर सिंह, सीडीओ अनिल कुमार सिंह, एडीएम संजय कुमार सिंह समेत सभी अधिकारी कर्मचारियों ने भावभीनी विदाई दी। विदाई समारोह में एडीएम को स्मृति चिन्ह भेंटकर तथा फूल माला पहनाकर सम्मानित किया गया।
डीएम, सीडीओ, एडीएम (एफआर) सहित अन्य सभी प्रशासनिक अधिकारियों तथा कर्मचारियों ने एडीएम न्यायिक को भावभीनी विदाई दी। उनके अनुभव, कार्य कुशलता तथा हंसमुुख व्यवहार व व्यक्तित्व की प्रशंसा की तथा उनके सुखमय व खुशहाल जीवन की कामना की।
सेवानिवृत्त एडीएम विक्रम सिंह ने कहा कि आज 34 साल, 10 माह, 14 दिन की सेवा के बाद आज सेवानिवृत्त हो रहा हूं। खीरी में चार माह का कार्यकाल यादगार एवं अद्भुत रहा। खीरी में डीएम महोदय के नेतृत्व में एक बेहतर टीम के साथ काम करने का मौका मिला। यह मेरे लिए परम सौभाग्य की बात है।
डीएम ने कहा कि एडीएम (न्यायिक) विक्रम सिंह ने जनपद में अपने कार्यकाल के दौरान उनके द्वारा दिए गए हर दायित्व को बखूबी निभाते रहे। उनके अनुभव का कोई तोड़ नहीं। आपका आने वाला समय शुभ हो। इस अवसर पर डीएम, सीडीओ ने उनके अच्छे स्वास्थ्य व सुखमय जीवन की कमाना की। एडीएम (वित्त एवं राजस्व) संजय कुमार सिंह ने कहा कि एडीएम न्यायिक द्वारा दिए गए प्रशासनिक सहयोग को वे हमेशा याद रखेगें।
विदाई समारोह में एसडीएम सदर श्रद्धा सिंह एसडीएम विधेश, रत्नाकर मिश्रा, तहसीलदार सुशील प्रताप सिंह, डीएम के ओएसडी राकेश त्रिपाठी, प्रशासनिक अधिकारी कलेक्ट्रेट मो. सलीम, विवेक सक्सेना, सुरेश श्रीवास्तव सहित कलेक्ट्रेट के सभी अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments