दोनों नेटवर्क्स ने ‘भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग’ के समक्ष अपना प्रस्ताव रखा है, जिसने विलय के सौदे को कुछ संशोधनों के साथ चार अक्टूबर को अपनी मंजूरी दे दी है।
प्रस्तावित विलय से पहले ‘जी’ और ‘सोनी’ ने तीन हिंदी चैनलों- ‘बिग मैजिक‘, ‘जी एक्शन‘ और ‘जी क्लासिक‘ को बेचने का फैसला किया है, ताकि बाजार संबंधी उन चिंताओं को दूर किया जा सके, जो दोनों नेटवर्क्स के बीच इस सौदे में बाधा डाल सकती हैं।दोनों नेटवर्क्स ने ‘भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग’ के समक्ष अपना प्रस्ताव रखा है, जिसने विलय के सौदे को कुछ संशोधनों के साथ चार अक्टूबर को अपनी मंजूरी दे दी है। इस सौदे के अनुमोदन के तीन सप्ताह से अधिक समय बाद ‘भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग’ ने अपना 58 पेज का आदेश जारी किया था।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बाजार संबंधी चिंताओं को दूर करने के लिए नेटवर्क्स ने अपने जनरल एंटरटेनमेंट चैनल ‘बिग मैजिक’ के साथ फिल्मी चैनल्स ‘जी एक्शन’ और ‘जी क्लासिक’ को बेचने पर सहमति जताई है। इन रिपोर्ट्स के अनुसार, ‘भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग’ का मानना है कि इस विलय से बाजार में प्रतिस्पर्धा पर विपरीत असर पड़ सकता है, इसके बाद स्वैच्छिक रूप से यह निर्णय लिया गया है।
दरअसल, बाजार में सभी प्लेयर्स के लिए समान अवसर सुनिश्चित करने के तहत एक निश्चित सीमा से अधिक नेटवर्क सौदों के लिए ‘भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग’ की मंजूरी लेना अनिवार्य है। लगभग पांच महीने के लंबे इंतजार के बाद ‘भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग’ ने आखिरकार चार अक्टूबर 2022 को कुछ संशोधनों के साथ ‘जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड’ और ‘कल्वर मैक्स एंटरटेनमेंट’ के बीच विलय के सौदे को अपनी मंजूरी दी थी।कथित तौर पर दोनों कंपनियों ने उन जॉनर में कुछ चैनलों को बंद करने की पेशकश की थी, जहां वे प्रमुख स्थिति में हैं। दरअसल, कुछ बाजारों में विलय की गई इकाई के वर्चस्व पर ‘सीसीआई’ की चिंताओं को दूर करने के लिए ‘जी-सोनी’ द्वारा एक उपाय के रूप में इस तरह की पेशकश की गई थी।भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग’ की ओर से चार अक्टूबर को कि गए एक ट्वीट में कहा गया था, ‘आयोग ने कुछ संशोधनों के साथ जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड (जी) और बांग्ला एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड (बीईपीएल) के कल्वर मैक्स एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड (सीएमई) के साथ विलय को मंजूरी दे दी है।’
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments