Breaking

सोमवार, 31 अक्टूबर 2022

सांसद ने हरी झंडी दिखा कर चौरी चौरा को किया रवाना

कौशाम्बी हावड़ा दिल्ली रेल लाइन के कौशांबी जनपद के मनौरी रेलवे स्टेशन पर 30 अक्टूबर से चौरी चौरा एक्सप्रेस ट्रेन के ठहराव की मंजूरी मिलने के बाद रेलवे स्टेशन पर आम जनमानस के साथ सांसद पहुंचे हैं और उन्होंने चौरी चौरा एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर मनौरी स्टेशन से रवाना किया है इस मौके पर सांसद ने कहा कि चौरी चौरा एक्सप्रेस के ठहराव होने से व्यापारियों को आने-जाने में दिक्कतों से नहीं जूझना पड़ेगा और उनकी समस्या का समाधान हो गया है।मनौरी बाजार मर्दानपुर जनका कसेंदा चायल सुधवर,चरवा काजू ,तिल्लहापुर,नेवादा,सराय अकिल, पूरामुफ्ती,काजीपुर  के व्यापारियों व आम जनमानस को मनौरी से व्यापार के सिलसिले में कानपुर जाने के लिए बड़ी मुसीबत का सामना करना पड़ता था मनौरी बाजार नगर के व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों ने कौशांबी सांसद विनोद सोनकर को ट्रेन के बावत अपनी परेशानी को अवगत कराया।  कौशांबी सांसद विनोद सोनकर ने अपने क्षेत्र के व्यापारियों की परेशानियों को गंभीरता से लेते हुए रेलमंत्री से बातचीत करके चौरी चौरा एक्सप्रेस को मनौरी में ठहराव की स्वीकृति दिलाई 30 अक्टूबर 2022 से चौरी चौरा एक्सप्रेस का मनौरी रेलवे स्टेशन पर ठहराव शुरू हो गया।चौरी चौरा एक्सप्रेस रुकने की खुशी में क्षेत्र के हजारों की संख्या में व्यापारियों के अलावा आम जनमानस नेता कौशांबी सांसद विनोद सोनकर और फूलपुर सांसद केशरी देवी पटेल ,संतोष सोनकर को मनौरी रेलवे स्टेशन पर फूलमाला पहनाकर जोरदार स्वागत किया मनौरी रेलवे स्टेशन पर चौरी चौरा ट्रेन के ठहराव कराए जाने के मामले में धन्यवाद दिया।मनौरी रेलवे स्टेशन पर चौरी चौरा ट्रेन के ठहराव और स्वागत समारोह के अवसर पर मनोज केसरवानी उर्फ पटेल (संरक्षक व्यापार मंडल मनौरी), सुधीर केसरवानी(अध्यक्ष व्यापार मंडल मनौरी) ,शंभू लाल केसरवानी ( वरिष्ठ समाजसेवी,पूर्व प्रधान), जगदीश चंद्र केसरवानी(पूर्व प्रधान,दीपू केसरवानी,नरोत्तम दास केसरवानी (प्रांतीय मंत्री व्यापार मंडल),राधेश्याम केसरवानी (पूर्व प्रधान),राकेश गुप्ता,अंकित केसरवानी मेडिकल,,वीरेंद्र कुमार गुड्डू मंत्री,राजेश केसरवानी,रवि केसरवानी(पूर्व प्रधान),अरविंद सोनकर ,अंकित केसरवानी,रतन केसरवानी,आर राज कुमार,प्रदीप केसरवानी,राकेश कुमार बीडीसी,पप्पू महाराज,कैलाश केसरवानी चरवा,सत्यप्रकाश केशरवानी चरवा,थानाध्यक्ष पूरामुफ्ती उपेंद्र प्रताप सिंह,थानाध्यक्ष आलोक कुमार भारी पुलिसबल सहित इलाके के हजारों व्यापारियों का हुजूम रेलवे स्टेशन पर मौजूद रहा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments