कौशाम्बी हावड़ा दिल्ली रेल लाइन के कौशांबी जनपद के मनौरी रेलवे स्टेशन पर 30 अक्टूबर से चौरी चौरा एक्सप्रेस ट्रेन के ठहराव की मंजूरी मिलने के बाद रेलवे स्टेशन पर आम जनमानस के साथ सांसद पहुंचे हैं और उन्होंने चौरी चौरा एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर मनौरी स्टेशन से रवाना किया है इस मौके पर सांसद ने कहा कि चौरी चौरा एक्सप्रेस के ठहराव होने से व्यापारियों को आने-जाने में दिक्कतों से नहीं जूझना पड़ेगा और उनकी समस्या का समाधान हो गया है।मनौरी बाजार मर्दानपुर जनका कसेंदा चायल सुधवर,चरवा काजू ,तिल्लहापुर,नेवादा,सराय अकिल, पूरामुफ्ती,काजीपुर के व्यापारियों व आम जनमानस को मनौरी से व्यापार के सिलसिले में कानपुर जाने के लिए बड़ी मुसीबत का सामना करना पड़ता था मनौरी बाजार नगर के व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों ने कौशांबी सांसद विनोद सोनकर को ट्रेन के बावत अपनी परेशानी को अवगत कराया। कौशांबी सांसद विनोद सोनकर ने अपने क्षेत्र के व्यापारियों की परेशानियों को गंभीरता से लेते हुए रेलमंत्री से बातचीत करके चौरी चौरा एक्सप्रेस को मनौरी में ठहराव की स्वीकृति दिलाई 30 अक्टूबर 2022 से चौरी चौरा एक्सप्रेस का मनौरी रेलवे स्टेशन पर ठहराव शुरू हो गया।चौरी चौरा एक्सप्रेस रुकने की खुशी में क्षेत्र के हजारों की संख्या में व्यापारियों के अलावा आम जनमानस नेता कौशांबी सांसद विनोद सोनकर और फूलपुर सांसद केशरी देवी पटेल ,संतोष सोनकर को मनौरी रेलवे स्टेशन पर फूलमाला पहनाकर जोरदार स्वागत किया मनौरी रेलवे स्टेशन पर चौरी चौरा ट्रेन के ठहराव कराए जाने के मामले में धन्यवाद दिया।मनौरी रेलवे स्टेशन पर चौरी चौरा ट्रेन के ठहराव और स्वागत समारोह के अवसर पर मनोज केसरवानी उर्फ पटेल (संरक्षक व्यापार मंडल मनौरी), सुधीर केसरवानी(अध्यक्ष व्यापार मंडल मनौरी) ,शंभू लाल केसरवानी ( वरिष्ठ समाजसेवी,पूर्व प्रधान), जगदीश चंद्र केसरवानी(पूर्व प्रधान,दीपू केसरवानी,नरोत्तम दास केसरवानी (प्रांतीय मंत्री व्यापार मंडल),राधेश्याम केसरवानी (पूर्व प्रधान),राकेश गुप्ता,अंकित केसरवानी मेडिकल,,वीरेंद्र कुमार गुड्डू मंत्री,राजेश केसरवानी,रवि केसरवानी(पूर्व प्रधान),अरविंद सोनकर ,अंकित केसरवानी,रतन केसरवानी,आर राज कुमार,प्रदीप केसरवानी,राकेश कुमार बीडीसी,पप्पू महाराज,कैलाश केसरवानी चरवा,सत्यप्रकाश केशरवानी चरवा,थानाध्यक्ष पूरामुफ्ती उपेंद्र प्रताप सिंह,थानाध्यक्ष आलोक कुमार भारी पुलिसबल सहित इलाके के हजारों व्यापारियों का हुजूम रेलवे स्टेशन पर मौजूद रहा।
सोमवार, 31 अक्टूबर 2022
सांसद ने हरी झंडी दिखा कर चौरी चौरा को किया रवाना
Tags
# प्रादेशिक

About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
प्रादेशिक
Tags:
प्रादेशिक
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments