Breaking

मंगलवार, 6 जनवरी 2026

Lmp. अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर उन्नति के शिखर पर पहुंच कर उन्नति श्रीवास्तव ने बढ़ाया खीरी जिले का मान

🔘 अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर उन्नति के शिखर पर पहुंच कर उन्नति श्रीवास्तव ने बढ़ाया खीरी जिले का मान

🔘 इंडो-नेपाल टोंग-इल-मू-डो चैंपियनशिप में उन्नति ने अर्जित की सफलता 

लखीमपुर खीरी। जहाँ सीमाएँ केवल रेखाएँ बनकर रह जाती हैं और प्रतिभा राष्ट्रों को जोड़ देती है, वहीं भारत-नेपाल की खेल मैत्री का सजीव उदाहरण बनी इंडो-नेपाल टोंग-इल-मू-डो ओपन मार्शल आर्ट्स चैंपियनशिप–2026। नेपाल के धनगढ़ी (कैलाली) में 3 से 5 जनवरी तक आयोजित इस अंतरराष्ट्रीय मंच पर लखीमपुर खीरी की बेटी उन्नति श्रीवास्तव ने अपने अदम्य साहस, अनुशासन और कौशल से इतिहास रच दिया। ला मैटिना स्कूल की होनहार छात्रा उन्नति श्रीवास्तव ने कठिन मुकाबलों की अग्निपरीक्षा से गुजरते हुए फाइनल तक का सफर तय किया और सिल्वर मेडल जीतकर न केवल जिले बल्कि पूरे प्रदेश का मान बढ़ाया। मोहल्ला काशी नगर निवासी विवेक श्रीवास्तव की पुत्री उन्नति की यह उपलब्धि उस संघर्ष की कहानी है, जिसमें पसीना सपनों से मिलकर सफलता बनता है। उन्नति की इस चमकदार सफलता के पीछे कोच सौरभ राज, टीम मैनेजर विवेक जायसवाल और इंडिया चीफ जितेंद्र कुमार का कुशल मार्गदर्शन रहा। प्रशिक्षकों के अनुसार उन्नति में प्रारंभ से ही अनुशासन की दृढ़ता, अभ्यास के प्रति निष्ठा और जीत का जुनून स्पष्ट दिखाई देता रहा और यही गुण उसे शिखर तक ले गए। नेपाल से स्वदेश लौटते ही उन्नति का रेलवे स्टेशन पर ढोल-नगाड़ों, फूल-मालाओं और जयघोष के साथ भव्य स्वागत किया गया। काशी नगर तक बैंड-बाजे, पटाखों और उल्लासपूर्ण नारों के बीच विजय यात्रा निकली मानो पूरा शहर एक साथ गर्व का उत्सव मना रहा हो। समारोह में उपस्थित वरिष्ठ नागरिकों, शिक्षकों, समाजसेवियों और खेल प्रेमियों ने उन्नति को उज्ज्वल भविष्य का आशीर्वाद दिया। सभी ने एक स्वर में कहा कि यह रजत पदक केवल एक जीत नहीं, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का प्रकाशस्तंभ है। उन्नति श्रीवास्तव की यह उपलब्धि बताती है कि सपने यदि संकल्प से जुड़ जाएँ, तो सीमाएँ टूट जाती हैं और एक बेटी, पूरे जिले की पहचान बन जाती है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments