Breaking

शनिवार, 31 जनवरी 2026

Lmp. लक्ष्मी नारायण मंदिर पर बही भक्ति प्रेम की रसधार, झूम के नाचे भक्त... गूंजे मनोहारी भजन

लक्ष्मी नारायण मंदिर पर बही भक्ति प्रेम की रसधार
झूम के नाचे भक्त... गूंजे मनोहारी भजन

मेला ग्राउंड निकट स्थित श्रीलक्ष्मी नारायण मंदिर में अनाड़ी भक्त मंडल एवं रेवाड़ी परिवार द्वारा आयोजित भजन संध्या में "कैसे चुकाऊं इन सांसों का मोल रे!, जन्म देने वाले तू इतना तो बोल रे!,श्याम तेरी बंशी पुकारे राधा नाम, लोग करें मीरा को यूं ही बदनाम, यमुना किनारे मोरा ग्राम सांवरे आई जइयो, बड़ी देर भई नंदलाला तेरी रह तके बृजबाला, तुम हमारे बन गए हम तुम्हारे बन गए, श्याम सुंदर हम आशिक तुम्हारे बन गए, यदि नाथ का नाम दयानिधि है तो दया भी करेंगे कभी ना कभी, राधारानी कृपा कीजिए महारानी कृपा कीजिए, निर्बल होकर कोई जब उन्हें पुकारा है खून बिगाड़ करेगा जब राम सहारा है आदि भजनों पर देर रात्रि तक भक्त जन प्रभु भक्ति रस में डूब झूमते रहे। 

इस अवसर पर मंदिर के मुख्य पुजारी पंडित राम नरेश शास्त्री, पुजारी लक्ष्मीकांत मिश्रा, श्रीकांत मिश्रा, अरविंद मिश्रा गुरु जी, घनश्याम दास, श्री राम, महाबीर प्रसाद लाला भैय्या, नंदलाल, विष्णु, संतोष देवी, संगीता, गौरी, रूबी, कोमल, नीति गुप्ता, राम दयाल, मधुकर महेंद्र, राम मोहन गुप्त, रामजी अग्निहोत्री, महेश, विशाल, सोनू, मोनू, कमल मिश्रा, अजय सेठिया, रिंकू, सागर, वेदांश मिश्रा, शाश्वत मिश्रा, डिम्पल, मुस्कान, खुशी सहित भारी संख्या में श्रद्धालु भक्त जन सम्मिलित रहे। भजनोपरांत भक्तों के मध्य प्रसाद वितरण तदोपरांत भक्तों ने भंडारा प्रसाद ग्रहण किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments