Breaking

शनिवार, 17 जनवरी 2026

Lmp. प्रशासनिक अनुशासन और सजग निगरानी की मिसाल बनी सहायक अध्यापक टीजीटी प्रारंभिक परीक्षा

प्रशासनिक अनुशासन और सजग निगरानी की मिसाल बनी सहायक अध्यापक टीजीटी प्रारंभिक परीक्षा

डीएम एसपी की सतत मॉनिटरिंग में नकलविहीन, शांतिपूर्ण और पारदर्शी आयोजन

लखीमपुर खीरी, 17 जनवरी। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग, प्रयागराज द्वारा आयोजित सहायक अध्यापक प्रशिक्षित स्नातक श्रेणी (पुरुष/महिला) प्रारंभिक परीक्षा शनिवार को जनपद लखीमपुर खीरी में प्रशासनिक सजगता, कड़ी सुरक्षा और अनुशासित व्यवस्थाओं के बीच सफलतापूर्वक सम्पन्न हुई। परीक्षा व्यवस्था ने न केवल पारदर्शिता की कसौटी पर खरा उतरने का उदाहरण प्रस्तुत किया, बल्कि निष्पक्षता और संवेदनशील प्रशासन का भरोसा भी सुदृढ़ किया।
जनपद में दो पालियों में आयोजित इस परीक्षा के लिए कुल 25 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। प्रथम पाली में 14 तथा द्वितीय पाली में इन्हीं में से 11 केंद्रों पर परीक्षा संपन्न हुई। कुल 10,060 पंजीकृत अभ्यर्थियों में से प्रथम पाली में 3202 और द्वितीय पाली में 2809 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी, जबकि शेष अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। सभी केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरों की चौकस निगरानी में परीक्षा पूरी तरह शांतिपूर्ण, सुव्यवस्थित और नकलविहीन वातावरण में सम्पन्न हुई।

प्रशासन रहा पूरी तरह मुस्तैद, डीएम–एसपी ने किया औचक निरीक्षण

परीक्षा की शुचिता और विश्वसनीयता सुनिश्चित करने के लिए जिलाधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल एवं पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा स्वयं मॉनिटरिंग मोड में रहे। उन्होंने जीआईसी, स्वामी श्याम प्रकाश इंटर कॉलेज, इस्लामिया इंटर कॉलेज सहित कई परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने केंद्र व्यवस्थापकों, सेक्टर एवं स्टैटिक मजिस्ट्रेटों से व्यवस्थाओं की जानकारी ली और आयोग के दिशा-निर्देशों का शत-प्रतिशत पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
डीएम ने स्पष्ट किया कि परीक्षार्थियों को शांत, सुरक्षित और भयमुक्त वातावरण देना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है, वहीं एसपी ने पुलिस बल को पूरी सतर्कता और संवेदनशीलता के साथ ड्यूटी निभाने के निर्देश दिए।
हर स्तर पर निगरानी, निष्पक्षता रही केंद्र में
प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं स्टैटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई थी। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा नामित समन्वयी पर्यवेक्षकों ने भी सतत निगरानी रखी। इस महत्वपूर्ण आयोजन में अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) अनिल कुमार रस्तोगी ने सहायक नोडल अधिकारी के रूप में समन्वय और अनुशासन की महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

सफल आयोजन पर डीएम ने दी बधाई

परीक्षा के शांतिपूर्ण, व्यवस्थित और निर्विघ्न सम्पन्न होने पर प्रशासन ने संतोष की सांस ली। जिलाधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल ने इस दायित्वपूर्ण कार्य में योगदान देने वाले नोडल अधिकारी, केंद्र व्यवस्थापक, सेक्टर एवं स्टैटिक मजिस्ट्रेट, पुलिस बल तथा सभी अधिकारी कर्मचारियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह आयोजन प्रशासनिक टीमवर्क और कर्तव्यनिष्ठा का सशक्त उदाहरण है। यह परीक्षा न केवल चयन प्रक्रिया का एक चरण रही, बल्कि जनपद में सुशासन, पारदर्शिता और प्रशासनिक प्रतिबद्धता की जीवंत तस्वीर भी प्रस्तुत कर गई।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments