Breaking

शनिवार, 17 जनवरी 2026

सीबीसी मंडी द्वारा करसोग में केंद्र सरकार की योजनाओं पर जन-जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

सीबीसी मंडी द्वारा करसोग में केंद्र सरकार की योजनाओं पर जन-जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

मंडी , 17 जनवरी: केंद्रीय संचार ब्यूरो (सीबीसी), मंडी (हिमाचल प्रदेश) द्वारा 17 जनवरी, 2026 को पीएम श्री राजकीय मॉडल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, करसोग, जिला मंडी में “तीन नए आपराधिक कानून”, “एक भारत श्रेष्ठ भारत”, “स्वच्छ भारत अभियान”, “शिक्षा का अधिकार”, “आयुष्मान भारत योजना” सहित अन्य प्रमुख केंद्रीय योजनाओं पर जन-जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री यदेश गुप्ता ने मुख्य अतिथि के रूप में की। उन्होंने सीबीसी के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम सरकार और आम जनता के बीच सूचना के सेतु का कार्य करते हैं तथा युवाओं को विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ उठाकर आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित करते हैं।

इस अवसर पर श्री सुनील कुमार, प्रभारी, सीबीसी मंडी ने कहा कि केंद्रीय संचार ब्यूरो प्रदर्शनी, विशेषज्ञ व्याख्यान, सांस्कृतिक कार्यक्रमों एवं विभिन्न प्रतियोगिताओं के माध्यम से आम जनता को सरकार की नीतियों और योजनाओं के प्रति जागरूक करता है।

कार्यक्रम में स्वास्थ्य, आईसीडीएस, शिक्षा सहित अन्य विभागों के अधिकारियों ने भी भाग लिया और केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। कार्यक्रम के दौरान प्रश्नोत्तरी, सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ तथा स्वच्छता पखवाड़ा-2026 के अंतर्गत स्वच्छता शपथ कार्यक्रम के प्रमुख आकर्षण रहे। इस अवसर पर विजेताओं एवं अतिथियों को केंद्रीय संचार ब्यूरो, मंडी द्वारा सम्मानित भी किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments