🔘 इस बुधवार अनुभव, एकजुटता और अधिकारों की आवाज़ बनेगी पेंशनर्स की मासिक बैठक
लखीमपुर खीरी। अनुभव की परिपक्वता और सेवा की स्मृतियों को संजोए यूपी पेंशनर्स कल्याण संस्था, लखीमपुर खीरी की जनवरी माह की मासिक बैठक नववर्ष की सकारात्मक शुरुआत के संकल्प के साथ दिनांक 7 जनवरी 2026, माह के प्रथम बुधवार को प्रातः 11:00 बजे पेंशनर्स भवन, जिला कोषागार परिसर में आयोजित की जाएगी। बैठक की अध्यक्षता वरिष्ठ पेंशनर राम टहल वर्मा करेंगे।
बैठक का शुभारंभ श्रद्धा और संस्कृति के स्वर के साथ अशोक कुमार श्रीवास्तव द्वारा प्रस्तुत सरस्वती वंदना से होगा, जो ज्ञान और विवेक के मंगल आह्वान का प्रतीक बनेगी। कार्यक्रम का कुशल एवं गरिमामय संचालन डॉ. सुशीला सिंह द्वारा किया जाएगा। संगठन की लोकतांत्रिक परंपरा का निर्वहन करते हुए जिला महामंत्री नरेश चंद्र वर्मा गत माह की बैठक की कार्यवाही पढ़कर सुनाएंगे, वहीं कोषाध्यक्ष महताब अली संस्था की आर्थिक पारदर्शिता को रेखांकित करते हुए आय-व्यय का विवरण प्रस्तुत करेंगे। बैठक में पेंशनर्स से जुड़े ज्वलंत विषयों पर सार्थक विमर्श होगा तथा प्रांत स्तर से प्राप्त महत्वपूर्ण जानकारियां साझा की जाएंगी। इसके साथ ही जनवरी माह में जन्मे साथियों का आत्मीय अभिनंदन करते हुए जन्म माह उत्सव मनाया जाएगा। संगठन को नई ऊर्जा प्रदान करने के उद्देश्य से कार्यकारिणी में सम्मिलित पदाधिकारियों एवं सदस्यों का शपथ ग्रहण कार्यक्रम भी संपन्न होगा। कार्यक्रम में अध्यक्ष की अनुमति से अन्य विचार भी प्रस्तुत किए जाएंगे। अध्यक्षीय उद्बोधन के पश्चात सौहार्द और आत्मीयता के प्रतीक स्वरूप सूक्ष्म जलपान के साथ बैठक का समापन किया जाएगा। उक्त जानकारी संस्था के जिला महामंत्री नरेश चंद्र वर्मा ने एक विज्ञप्ति के माध्यम से दी। यह बैठक न केवल संगठनात्मक मजबूती का प्रतीक होगी, बल्कि पेंशनर्स के अधिकार, सम्मान और एकजुटता की सशक्त आवाज़ भी बनेगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments