जम्मू। यात्रियों की बढ़ती भीड़, सुगम आवागमन और सुविधाजनक यात्रा की भावना को केंद्र में रखते हुए उत्तर रेलवे के जम्मू मंडल ने एक बार फिर संवेदनशील और जनोन्मुखी निर्णय लिया है। इसी क्रम में विशेष आरक्षित ट्रेन संख्या 04081/04082 की सेवाओं की अवधि को आगे बढ़ाने का निर्णय किया गया है, जिससे श्रद्धालुओं और यात्रियों को राहत का नया मार्ग मिलेगा।
यह विशेष आरक्षित ट्रेन पूर्व में भी यात्रियों की पहली पसंद बनकर उभरी है। लगातार लगभग शत-प्रतिशत ऑक्यूपेंसी के साथ इसका संचालन यह प्रमाणित करता है कि यह सेवा न केवल किफायती है, बल्कि भरोसेमंद भी है। यात्रियों की इसी सकारात्मक प्रतिक्रिया और बढ़ती आवश्यकता को देखते हुए इसके संचालन की अवधि में पुनः विस्तार किया गया है। विस्तारित सेवा विवरण के अनुसार ट्रेन संख्या 04081, नई दिल्ली से श्री माता वैष्णो देवी कटरा के लिए, अब 16 व 17 जनवरी 2026 को (केवल दो ट्रिप) संचालित होगी। वहीं, वापसी में ट्रेन संख्या 04082, श्री माता वैष्णो देवी कटरा से नई दिल्ली के लिए 17 व 18 जनवरी 2026 को (केवल दो ट्रिप) चलेगी। इस अवसर पर वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक उचित सिंघल ने कहा कि विशेष आरक्षित ट्रेन का संचालन अब यात्रियों के लिए एक विश्वसनीय और किफायती विकल्प बन चुका है। यात्रियों की निरंतर मांग और सफल संचालन को देखते हुए भविष्य में भी आवश्यकता पड़ने पर ऐसी सेवाओं का विस्तार किया जाएगा। उत्तर रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि यात्रा प्रारंभ करने से पूर्व ट्रेन की समय-सारिणी की जानकारी डायल 139 अथवा NTES के माध्यम से अवश्य प्राप्त कर लें, ताकि यात्रा निर्बाध और सुरक्षित रहे। यह निर्णय न केवल रेल प्रशासन की कार्यकुशलता को दर्शाता है, बल्कि यह भी प्रमाणित करता है कि जब व्यवस्था संवेदनशील हो, तो यात्रा केवल दूरी नहीं, बल्कि सुविधा और विश्वास का अनुभव बन जाती है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments