Breaking

गुरुवार, 8 जनवरी 2026

सीमाओं से परे विश्वास का सेतु, लोकतंत्र की साझा जिम्मेदारी, भारत नेपाल समन्वय बैठक में चुनावी शुचिता, सुरक्षा और ‘रोटी-बेटी’ के रिश्ते का संकल्प

सीमाओं से परे विश्वास का सेतु, लोकतंत्र की साझा जिम्मेदारी

भारत नेपाल समन्वय बैठक में चुनावी शुचिता, सुरक्षा और ‘रोटी-बेटी’ के रिश्ते का संकल्प

लखीमपुर खीरी | 08 जनवरी। लोकतंत्र केवल मतपेटियों तक सीमित नहीं होता, वह विश्वास, सहयोग और संवेदनशीलता की वह डोर है जो दो देशों को भी एक सूत्र में बाँध देती है। इसी भावभूमि पर नेपाल में आगामी हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव 2026 के चुनाव को शांतिपूर्ण, सुरक्षित और निष्पक्ष रूप से संपन्न कराने के उद्देश्य से गुरुवार को भारत नेपाल समन्वय समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक नेपाल में सौहार्दपूर्ण वातावरण में आयोजित हुई।
बैठक में भारत की ओर से लखीमपुर खीरी तथा नेपाल की ओर से कैलाली और कंचनपुर अंचल के वरिष्ठ प्रशासनिक व सुरक्षा अधिकारियों ने सहभागिता की। दोनों देशों ने चुनाव अवधि के दौरान सूचना के रियल-टाइम आदान-प्रदान, सीमा पर विशेष निगरानी और संयुक्त सुरक्षा उपायों को प्रभावी ढंग से लागू करने पर सहमति जताई। बैठक की शुरुआत परिचय सत्र से हुई, जिसके बाद चुनावी परिदृश्य को दृष्टिगत रखते हुए सीमा सुरक्षा, अपराध नियंत्रण और मादक पदार्थों की तस्करी पर गहन विमर्श हुआ। इस बात पर विशेष बल दिया गया कि अंतरराष्ट्रीय सीमा के दोनों ओर अपराधियों को किसी भी प्रकार का संरक्षण न मिले और कानून का शिकंजा समान रूप से कसा जाए। इस अवसर पर कैलाली के सीडीओ हीरालाल रेग्मी और कंचनपुर के सीडीओ मदन कोइराला ने सहयोग की भावना को रेखांकित करते हुए कहा कि जितना अधिक समन्वय और सहयोग होगा, उतना ही चुनावी प्रक्रिया सुगम और विश्वसनीय बनेगी। उन्होंने कहा कि भारत नेपाल के संबंध केवल कूटनीतिक नहीं, बल्कि ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और पारिवारिक आत्मीयता से जुड़े हैं जो अतीत में भी सुदृढ़ रहे हैं और भविष्य में और प्रगाढ़ होंगे। भारत की ओर से बैठक का नेतृत्व करते हुए जिलाधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल ने नेपाल के अधिकारियों का आत्मीय स्वागत किया और कहा “भारत और नेपाल का रिश्ता सिर्फ सीमाओं तक सीमित नहीं है, यह ‘रोटी-बेटी’ का अटूट बंधन है। लोकतंत्र के इस पर्व को सफल बनाने में जिला प्रशासन, पुलिस और एसएसबी नेपाल को हर संभव सहयोग प्रदान करेंगे।” उन्होंने विश्वास जताया कि यह संवाद सीमा सुरक्षा और अपराध नियंत्रण को और अधिक सशक्त करेगा तथा सीमावर्ती जनता को सुरक्षित, संवेदनशील और सहयोगपूर्ण प्रशासनिक व्यवस्था का अनुभव कराएगा। एडीएम नरेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि संदिग्ध गतिविधियों पर सतर्क दृष्टि, सूचनाओं का त्वरित आदान-प्रदान और आपात सेवाओं की निर्बाध आवाजाही प्राथमिकता में रहेगी। वहीं एएसपी पवन गौतम ने कहा कि भारत की ओर से सतत पेट्रोलिंग जारी है और नेपाल से प्राप्त सूचनाओं पर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। यह बैठक केवल एक प्रशासनिक औपचारिकता नहीं, बल्कि दो पड़ोसी देशों के बीच विश्वास, सहयोग और साझा लोकतांत्रिक मूल्यों की सशक्त अभिव्यक्ति बनकर उभरी जहाँ सीमा एक रेखा भर है, और रिश्ते दिलों से जुड़े हैं। बैठक में उपस्थित भारतीय अधिकारी डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल, एडीएम नरेंद्र बहादुर सिंह, एएसपी पवन गौतम, एसडीएम डॉ. अवनीश, राजीव निगम, कमांडेंट 39वीं बटालियन आर.के. राजेश्वरी, डिप्टी कमांडेंट (ऑपरेशन) विजेंद्र कुमार सिंह, कमांडेंट 49वीं बटालियन शेर सिंह चौधरी, सेकेंड-इन-कमांड थर्ड बटालियन एम.डी. तमांग, कमांडेंट 70वीं बटालियन राजन श्रीवास्तव, जिला आबकारी अधिकारी राजवीर सिंह।
नेपाल की ओर से उपस्थित अधिकारी सीडीओ कैलाली हीरालाल रेग्मी, सीडीओ कंचनपुर मदन कोइराला, असिस्टेंट सीडीओ किरण जोशी एवं मोहन चंद्र जोशी, एसपी कैलाली नरेंद्र चंद, एसपी कंचनपुर खड़ग बहादुर खत्री, एसपी एपीएफ कैलाली लोकेंद्र देव भट्ट, एसपी एपीएफ कंचनपुर सुरेंद्र राज रंजीत, डिप्टी इन्वेस्टिगेशन डायरेक्टर महेश बोहरा, प्रकाश शाह, चीफ एरिया एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर तारा नाथ पनेरू, एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर शिव राज जोशी, सेक्शन ऑफिसर कल्पना भट्ट। यह समन्वय बैठक लोकतंत्र की रक्षा में साझा संकल्प की वह मिसाल है, जहाँ सीमाएँ नहीं संवेदनाएँ बोलती हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments