रेवाड़ी के बावल में केंद्र सरकार की योजनाओं पर केंद्रीय संचार ब्यूरो का विशेष जागरूकता कार्यक्रम
केंद्रीय संचार ब्यूरो हिसार द्वारा कृषि महाविद्यालय, बावल में विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
रेवाड़ी , 31 दिसंबर , सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार के क्षेत्रीय कार्यालय केंद्रीय संचार ब्यूरो, हिसार द्वारा किसान समृद्धि के लिए संचालित केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं पर आधारित एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन चौधरी चरण सिंह कृषि महाविद्यालय, बावल, जिला रेवाड़ी में किया गया।
कार्यक्रम में खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी, बावल (रेवाड़ी), श्री शुभम मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने आत्मनिर्भर एवं सुदृढ़ अर्थव्यवस्था के निर्माण हेतु वोकल फॉर लोकल को अपनाने का आह्वान किया।
सहायक खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी, श्री कुलदीप मलिक द्वारा विकसित भारत ग्राम योजना के उद्देश्य एवं लाभों की जानकारी साझा की गई।
सहायक प्राध्यापक, कृषि अर्थशास्त्र द्वारा विकसित भारत ग्राम योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना तथा राष्ट्रीय कृषि बाजार योजना (ई-नाम) के विषय में विद्यार्थियों को विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।
प्राचार्य, चौधरी चरण सिंह कृषि महाविद्यालय, बावल, रेवाड़ी, श्री नरेश कौशिक ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों से विद्यार्थियों को केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होती है।
कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय संचार ब्यूरो की सांस्कृतिक टीम द्वारा गीत एवं नृत्य के माध्यम से योजनाओं के महत्व को प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया गया। इसके अतिरिक्त मौखिक प्रश्नोत्तरी, चित्रकला तथा भाषण प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिनमें विजेता विद्यार्थियों एवं सभी प्रतिभागियों को प्रोत्साहन स्वरूप पुरस्कार प्रदान किए गए।
नोडल अधिकारी, केंद्रीय संचार ब्यूरो, हिसार, श्री नीरज महलावत एवं उनकी टीम द्वारा कार्यक्रम का सफलतापूर्वक संचालन एवं क्रियान्वयन किया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments