Breaking

बुधवार, 3 दिसंबर 2025

Lmp. ठिठुरती ठिठुरन में उम्मीद का आश्रय, नगर पालिका ने खोले दो रैन बसेरे

ठिठुरती ठिठुरन में उम्मीद का आश्रय, नगर पालिका ने खोले दो रैन बसेरे

लखीमपुर। ठिठुरती रातों में अब कोई बेघर, बेसहारा ठंड से नहीं जूझेगा। नगर पालिका परिषद लखीमपुर ने मानवीय संवेदना को प्राथमिकता देते हुए दो महत्वपूर्ण सार्वजनिक स्थानों रेलवे स्टेशन ओवरब्रिज के नीचे एवं रोडवेज बस अड्डे परिसर में सुविधासंपन्न रैन बसेरों की व्यवस्था की है।

रेलवे स्टेशन स्थित रैन बसेरे में 20 पुरुष व 4 महिलाओं के लिए बेड उपलब्ध कराए गए हैं, वहीं रोडवेज परिसर में 4 पुरुष व 4 महिला बेड की सुरक्षित व्यवस्था की गई है। इन दोनों रैन बसेरों का शुभारंभ नगर पालिका अध्यक्ष डॉ. ईरा श्रीवास्तव ने किया। इस अवसर पर अधिशासी अधिकारी संजय कुमार, अवर अभियंता समरा सईद, यतेन्द्र बहादुर, अमित सोनी, आर.आई. फ़ैज़ ख़ान, बजरंग शर्मा, पिंटू बाथम सहित अनेक अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। पालिकाध्यक्षा डॉ. ईरा श्रीवास्तव ने कहा कि “रैन बसेरा जैसी व्यवस्थाएँ शीतकाल में जरूरतमंदों के लिए जीवनदायी सिद्ध होती हैं। नगर पालिका परिषद जनहित में निरंतर ऐसी कल्याणकारी योजनाओं के लिए प्रतिबद्ध है।” सर्द रातों में आश्रय, सुरक्षा और मानवीय संवेदना का यह प्रयास नगर पालिका परिषद की जनसेवा और जिम्मेदारी का जीवंत उदाहरण बनकर उभरा है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments