Breaking

मंगलवार, 2 दिसंबर 2025

Lmp. मूकबधिर विद्यालय की पत्रकार वार्ता में गूँजी संवेदना की पुकार, दिव्य दिव्यांग दिवस कल 3 दिसंबर को

🔘 मूकबधिर विद्यालय की पत्रकार वार्ता में गूँजी संवेदना की पुकार, दिव्य दिव्यांग दिवस कल

लखीमपुर। मूकबधिर विद्यालय, लखीमपुर द्वारा आज नगर के एक प्रतिष्ठित सभागार में आयोजित पत्रकार वार्ता ने समाज की संवेदनशील चेतना को झकझोर दिया। 
विद्यालय अध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार तोलानी ने दिव्यांग बच्चों की वर्तमान स्थिति, उनकी शैक्षणिक आवश्यकताओं और संस्थान के समक्ष उपस्थित चुनौतियों पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए समाज के सक्षम वर्ग से हृदयस्पर्शी अपील की कि वे आगे आकर इन विशेष बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के निर्माण में सहयोग की अनुपम भूमिका निभाएँ। कार्यक्रम का संचालन कर रहे नगर के प्रसिद्ध समाजसेवी आर्येंद्र पाल सिंह ने विद्यालय विकास में श्री तोलानी के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि इस सत्र में दिव्यांग बच्चों के लिए किए गए प्रयास धरातल पर स्पष्ट दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने संस्थान के संस्थापक प्रधानाचार्य रामदुलारे वर्मा की दशकों की अथक साधना को भी नमन किया, जिन्होंने मूकबधिर बच्चों की शिक्षा की नींव अपने आदर्शों और समर्पण से रखी। वक्ताओं ने बताया कि कल बिलोबी मेमोरियल स्थित मूकबधिर विद्यालय में भव्य एवं दिव्य वार्षिकोत्सव का आयोजन किया जाएगा। प्रातः 11 बजे से आरंभ होने वाले इस समारोह में पत्रकार बंधुओं को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया है। दिव्यांग बच्चों के अधिकार, सम्मान और विकास को स्वर देने वाली यह पत्रकार वार्ता स्वयं एक संदेश बनकर उभरी कि समाज तब ही संपूर्ण होता है, जब वह हर उस हाथ को थाम ले, जिसे सहारे की आवश्यकता है। इस अवसर पर विशिष्ट रूप से गुरजीत सिंह जुनेजा, सरोज वर्मा, नीरज वर्मा आदि लोग उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments