Breaking

मंगलवार, 2 दिसंबर 2025

Lmp. मार्च 2026 तक तैयार होगा महिला आईटीआई का गौरव भवन, डीएम की पहल से निर्माण ने पकड़ी रफ्तार

🔘 महिला आईटीआई श्रीनगर का निर्माण तेज रफ्तार से अंतिम चरण में

🔘 डीएम की पहल से अटकी परियोजना में आई जान, मार्च 2026 तक भवन हस्तांतरण का लक्ष्य

लखीमपुर खीरी, 02 दिसंबर। महिलाओं को तकनीकी शिक्षा से सशक्त बनाने वाली महिला आईटीआई श्रीनगर की बहुप्रतीक्षित भवन परियोजना अब अपनी मंज़िल के बेहद करीब है। वर्षों से लंबित यह निर्माण कार्य आज 94 प्रतिशत पूर्ण होकर नई उम्मीदों के दीप जला रहा है। धनराशि की दूसरी किस्त समय पर न आने से परियोजना कुछ समय ठहर गई थी, किन्तु डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल की सतत पहल, प्रभावी पत्राचार और दृढ़ संकल्प ने इस थमे हुए पहिए को पुनः गति दे दी।

भारत सरकार की 12वीं इम्पावर्ड कमेटी ने 31 जनवरी 2019 को ₹1260 लाख की स्वीकृति प्रदान की थी, जिसमें से प्रथम किस्त ₹630 लाख से अधिकांश कार्य पूर्ण कर UPRNN ने उपभोग प्रमाण-पत्र भेज दिया था। परंतु द्वितीय किस्त लंबित रहने से प्रगति बाधित होती रही। डीएम के स्तर से बार-बार शासन को भेजे गए पत्रों का ही परिणाम है कि निदेशालय ने 18 सितंबर 2025 को शेष ₹208.88 लाख निर्गत किए, जिससे अक्टूबर तक निर्माण ने फिर से रफ्तार पकड़ ली।

वर्तमान में पेंटिंग, फिनिशिंग और फिटिंग का कार्य युद्धस्तर पर जारी है तथा कार्यदायी संस्था ने भरोसा जताया है कि 31 मार्च 2026 तक भवन विभाग को हस्तांतरित कर दिया जाएगा। इसके बाद श्रीनगर क्षेत्र की बालिकाओं एवं युवतियों के लिए तकनीकी शिक्षा के नए द्वार खुलेंगे, जो उन्हें आत्मनिर्भरता और सशक्तिकरण की दिशा में नई उड़ान देंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments