जम्मू 13 दिसंबर 2025, जम्मू मंडल अपने यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा की प्राथमिकता को सर्वोपरि मानता हैं, इसी प्राथमिकता के आधार पर एक बार फिर यात्रियों को आरामदायक यात्रा का अनुभव करवाते हुए, ट्रेन संख्या 19224/19223 साबरमती बी जी - जम्मूतवी एक्सप्रेस में ICF कोचों की जगह LHB ( LINKE HOFMANN BUSCH ) कोचों को लगाने का निर्णय लिया गया हैं। इन कोचों का बदलाव दि 01 जनवरी 2026, से प्रभावी होगा। इस परिवर्तन के बाद यात्रियों को और अधिक बहेतर और सुरक्षित यात्रा का अनुभव मिलेगा।
अगर इन LHB कोचों के विशेषताओं की बात करें, तो यह कोच एंटी - टेलीस्कोपिक डिजाइन और सेटर बफर कपलर ( CBC ) से लैस होते हैं। जिनसे दुघर्टना की स्थिति में जन हानि की आशंका कम होती हैं, यह हाइड्रोलिक सस्पेंशन और बेहतर वेंटीलेशन सिस्टम के लिए जाने जाते हैं। जो आरामदायक यात्रा का अनुभव करवाते हैं। ये कोच उच्च गति के लिए डिजाइन किए गए हैं, जिससे ट्रेनों की परिचालन गति बढ़ जाती हैं।
ट्रेन संख्या 19224/19223 में लगाए गए, नए LHB कोचों पर वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक, श्री उचित सिंघल ने बताया, " कि यह एक आधुनिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जिससे यात्रियों की यात्रा सुरक्षित व आरामदायक होगी। यह ट्रेन अपने नए 20 LHB कोचों के साथ आने, वाले नए साल 2026 में दिनांक 01 जनवरी से शुरुआत करेगी। यात्रियों से अनुरोध है, कि विस्तृत जानकारी के लिए यात्री रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट या NTES एप पर जानकारी ले सकते हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments