जम्मू 13 दिसंबर 2025, उत्तर रेलवे के जम्मू मंडल ने पार्सल यातायात में सुरक्षा मानकों को बढ़ाने और अग्नि दुर्घटनाओं के जोखिम को कम करने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया । यह कदम वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक, उचित सिंघल के मार्गदर्शन में उठाया गया हैं। दिनांक 13 दिसंबर 2025 से जम्मू मंडल ने पार्सल लगेज SLR में पारंपरिक लाख आधारित सीलिंग प्रक्रिया को बंद कर दिया हैं।
अगर इसकी विशेषताओं की बात करें, तो लीड वायर आधारित सीलिंग में आग लगने का खतरा नहीं होता हैं, तथा उपयोग में भी सरलता रहती हैं। नई सीलिंग के लिए स्टेशन की उत्कीर्ण छाप ( Engraved station impression/seal ) वाले प्लंजर का उपयोग किया जा रहा है, जिससे सुरक्षा और प्रामाणिकता सुनिश्चित होती हैं।
इस नए बदलाव पर वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक, उचित सिंघल ने बताया, " कि यह पहल रेल परिसर और पार्सल में रखे सामान दोनों की व्यापक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए रेल प्रशासन की प्रतिबद्धता को दर्शाता हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments