जम्मू 06 दिसंबर 2025, जम्मू मंडल द्वारा अपने राजस्व को बढ़ाने के साथ साथ गैर किराया आय के स्त्रोतों को विकसित करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाए जाते हैं। अगर, गैर किराया आय की बात करें, तो मंडल में पिछले कुछ समय से प्रत्येक रेलवे स्टेशनों पर बहुउद्देशीय स्टॉलों को ई नीलामी के जरिए, विभिन्न याचिकाकर्ताओं को आवंटित किए गए। जिन्होंने गैर राजस्व आय बढ़ाने के साथ साथ यात्री सुविधाओं में भी अपनी प्रमुख भूमिका निभाई हैं।
इसी गैर राजस्व में वृद्धि दर्शातें हुए, आज दिनांक 06 दिसंबर 2025, को जम्मू मंडल में पांच रेलवे अंडरब्रिज ( RUB ) पर एडवर्टाइजमेंट राइड्स देने के लिए ई नीलामी आयोजित की गई। इस ई नीलामी के बाद सफल याचिकाकर्ता को तीन साल के एडवर्टाइजमेंट राइड्स दिए गए। जिसका तीन साल के लिए लगभग 44 लाख रुपये का गैर किराया राजस्व अर्जित होगा।
रेलवे अंडरब्रिज ( RUB ) का विवरण इस प्रकार हैं।
1. शहीद कैप्टन तुषार महाजन से जम्मू की तरफ नरवाल रेलवे अंडरब्रिज संख्या -1
2. जम्मू से पठानकोट की तरफ छनी हिम्मत रेलवे अंडरब्रिज ( RUB ) संख्या - 242
3. जम्मू से पठानकोट की तरफ कुंजवानी रेलवे अंडरब्रिज संख्या - 237
4. शहीद कैप्टन तुषार महाजन से जम्मू की तरफ बाघे बाहु रेलवे अंडरब्रिज संख्या -247
5. जम्मू से पठानकोट की तरफ सांबा रेलवे अंडरब्रिज संख्या -173
इस सफल ई-नीलामी पर वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक, श्री उचित सिंघल ने बताया, " कि रेलवे अंडरब्रिज पर एडवर्टाइजमेंट राइड्स के लिए यह पहली ई नीलामी आयोजित की गई हैं, जो सफल रही । इन रेलवे अंडरब्रिज से प्रतिदिन हजारों लोग गुजरते हैं, जो विभिन्न उत्पादकों को उनके ब्रांड का प्रमोशन करने के लिए एक बड़ा बाजार प्रदान करते हैं, साथ ही रणनीतिक स्थानों पर स्थित अंडरब्रिज, विज्ञापन के लिए चौबीसों घंटे दृश्यता सुनिश्चित करते हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments