जम्मू 24 दिसंबर , जम्मू रेलवे स्टेशन पर पल्स पोलियों टीकाकरण अभियान, दिनांक 21 दिसंबर से 23 दिसंबर तक सफलतापूर्वक आयोजित किया गया था। यह अभियान रेलवे ने परिवार कल्याण विभाग के सहयोग से जम्मू रेलवे स्टेशन पर आयोजित किया गया, जिसका सफलतापूर्वक समापन, दिनांक 23 दिसंबर को किया गया।
इस अभियान के दौरान शुन्य से पांच वर्ष तक के सभी लक्षित बच्चों को पोलियों की " दो बूंद ज़िन्दगी की " खुराक पिलाई गई। राष्ट्रीय पल्स पोलियों टीकाकरण अभियान के तहत पोलियों बूथ जम्मू रेलवे स्टेशन के प्रवेश द्वार और प्लेटफार्मो पर स्पष्ट रूप से स्थापित किए गए थे।
इस अभियान के तहत, यह सुनिश्चित किया गया। कि रेलवे स्टेशन के मुख्य बूथ और ट्रेनों में कोई भी बच्चा पोलियों खुराक पीने से वंचित न रहे, विशेष रूप से यात्रा कर रहे परिवारों के बच्चे।
तीन दिवसीय पल्स पोलियों टीकाकरण अभियान के तहत लगभग 713 से अधिक बच्चों को पल्स पोलियों की दवाई पिलाई गई।
इस अभियान पर वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक, श्री उचित सिंघल ने बताया, " कि रेल प्रशासन द्वारा स्वस्थ कर्मियों और स्वयं सेवकों को हर संभव सहायता प्रदान की गई। इस दौरान जम्मू रेलवे स्टेशन पर घोषणाऐं करवाई गई तथा इससे संबंधित बैनर भी लगवाए गए। उन्होंने आगे कहा, कि रेलवे टीकाकरण का संभावित लक्ष्य हासिल करने में सफल रही। यह उपलब्धि भारत को पोलियों मुक्त बनाए रखने की रेलवे की प्रतिबद्धता को दर्शाता हैं।"
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments