स्वदेशी महोत्सव 2025 में CBC द्वारा चित्र प्रदर्शनी में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन, विद्यार्थियों को किया गया सम्मानित।
भारी फुटफॉल के बीच जनकल्याण योजनाओं का प्रभावी प्रस्तुतीकरण जारी
स्वदेशी महोत्सव 2025 में बच्चों की रचनात्मक भागीदारी, प्रदर्शनी रही आकर्षण का केंद्र।
पंचकूला, 24 दिसंबर 2025 : सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार के अंतर्गत केंद्रीय संचार ब्यूरो (CBC) द्वारा स्वदेशी महोत्सव 2025 के अवसर पर आयोजित मल्टीमीडिया प्रदर्शनी में आज चित्रकला प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया।
यह प्रदर्शनी परेड ग्राउंड, सेक्टर-5, पंचकूला में आयोजित की जा रही है, जिसमें केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं एवं विगत 11 वर्षों की प्रमुख उपलब्धियों को “विकसित भारत का अमृत काल – सेवा, सुशासन एवं गरीब कल्याण के 11 वर्ष” की थीम के अंतर्गत प्रदर्शित किया गया है। आज प्रदर्शनी में बड़ी संख्या में आगंतुकों की उपस्थिति दर्ज की गई, जिससे आयोजन स्थल पर अत्यंत उत्साहपूर्ण माहौल देखने को मिला।
चित्रकला प्रतियोगिता का उद्देश्य बच्चों और युवाओं में रचनात्मकता के साथ-साथ सरकारी योजनाओं एवं राष्ट्र निर्माण से जुड़े विषयों के प्रति जागरूकता बढ़ाना रहा। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले विद्यार्थियों ने विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं, स्वच्छता, विकास और आत्मनिर्भर भारत जैसे विषयों पर आकर्षक चित्र प्रस्तुत किए।
आज प्रदर्शनी के दौरान कई गणमान्य व्यक्तियों ने भी भ्रमण किया और प्रदर्शनी की सराहना की। इस अवसर पर शीनम जैन, सहायक निदेशक, केंद्रीय संचार ब्यूरो, मंजीत, आईआईएस, (JGB) तथा दीपक दहिया, बलवंत फील्ड प्रचार सहायक (FPA), केंद्रीय संचार ब्यूरो उपस्थित रहे।
उपस्थित अधिकारियों ने प्रदर्शनी में आए आमजन को विभिन्न स्टॉलों का वॉकथ्रू कराया तथा सूचना पैनलों, डिजिटल डिस्प्ले, एलईडी स्क्रीन और दृश्य-श्रव्य माध्यमों के माध्यम से प्रदर्शित की जा रही योजनाओं एवं उपलब्धियों की विस्तार से जानकारी दी। आम नागरिकों ने भी रुचि के साथ प्रदर्शनी का अवलोकन किया और योजनाओं से संबंधित जानकारी प्राप्त की।
केंद्रीय संचार ब्यूरो के अधिकारियों ने बताया कि प्रदर्शनी को लगातार अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है और यह 26 दिसंबर 2025 तक प्रतिदिन आमजन के लिए खुली रहेगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments