*सड़कों पर उतरी जागरूकता, हस्ताक्षरों में दिखा संकल्प*
लखीमपुर खीरी 01 दिसंबर। विश्व एड्स दिवस पर शनिवार को शहर जागरूकता के रंग में रंगा नजर आया। स्वास्थ्य विभाग की पहल पर कलेक्ट्रेट परिसर में हस्ताक्षर अभियान और जागरूकता रैली का आयोजन हुआ। डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने सीएमओ डॉ संतोष गुप्ता संग हरीझंडी दिखाकर रैली को रवाना किया।
कार्यक्रम के शुभारंभ पर डीएम ने हस्ताक्षर बैनर पर अपना संदेश दर्ज करते हुए कहा कि एड्स से जुड़ी भ्रांतियां समाज में सबसे बड़ा खतरा हैं। जागरूकता और सही जानकारी ही इससे बचाव का सर्वोत्तम उपाय है। उन्होंने लोगों से सुरक्षित व्यवहार अपनाने और दूसरों को भी इसके प्रति प्रेरित करने की अपील की।
इसके बाद कलेक्ट्रेट परिसर से रैली निकाली गई, जिसमें बड़ी संख्या में महाविद्यालयों के छात्र-छात्राएं, स्काउट एंड गाइड, एनसीसी कैडेट्स, स्वास्थ्य विभाग के कार्मिक शामिल रहे। रैली के दौरान छात्र हाथों में तख्तियां और बैनर लिए नारे लगाते चल रहे थे एड्स से न डरें, जानें और बचें, जागरूकता लाएं-एड्स मुक्त समाज बनाएं।
रैली शहर के मुख्य मार्गों से गुजरते हुए आमजन को जागरूक करती रही। रास्ते भर छात्रों ने राहगीरों को जागरूकता पंपलेट वितरित किए। रैली अंत में सीएमओ कार्यालय पहुंचकर संपन्न हुई, जहां सीएमओ डॉ संतोष गुप्ता ने एड्स जागरूकता से जुड़े विभिन्न पहलुओं की जानकारी दी। जिले में पूरे दिसंबर माह में जागरूकता गतिविधियों की श्रृंखला जारी रहेगी, जिसमें स्कूलों, कॉलेजों और ग्रामीण क्षेत्रों में जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
इस दौरान एसीएमओ डॉ एससी मिश्र, डॉ रवि मोहन गुप्ता, डिप्टी डीटीओ डॉ नवीन गुप्ता, डिप्टी सीएमओ डॉ लाल जी पासी, डॉ धनीराम, डीपीएम अनिल यादव, जिला डीपीएम कॉर्डिनेटर रणजीत कुमार, टीबी एचआईवी कॉर्डिनेटर अनुदीप बर्मा मौजूद रहे
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments