Breaking

शनिवार, 20 दिसंबर 2025

रिपब्लिक डे कैंप 2026 में भाग लेंगे हरियाणा के 37 एनसीसी कैडेट्स


हरियाणा के 37 एनसीसी कैडेट्स राज्यपाल के ‘एट होम’ समारोह में होंगे सम्मिलित

चंडीगढ़, 19 दिसंबर 2025: मेजर जनरल भारत मेहतानी, एडिशनल डायरेक्टर जनरल, एनसीसी डायरेक्टोरेट हरियाणा, ने हरियाणा के माननीय राज्यपाल, श्री असीम कुमार घोष से मुलाकात की और उन्हें रिपब्लिक डे कैंप (आरडीसी) 2026 में हिस्सा लेने के लिए चुने गए हरियाणा के 37 एनसीसी कैडेट्स की शानदार उपलब्धियों के बारे में बताया।

माननीय राज्यपाल ने कैडेट्स के समर्पण, अनुशासन एवं राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सराहा। उनकी उपलब्धियों के सम्मानस्वरूप, उन्होंने रिपब्लिक डे कैंप (आरडीसी) 2026 के समापन के पश्चात राजभवन में ‘एट होम’ समारोह आयोजित करने की स्वीकृति प्रदान की, जिसमें कैडेट्स को सम्मानित किया जाएगा। 

यह समारोह न केवल कैडेट्स की कड़ी मेहनत को सम्मानित करेगा, बल्कि युवाओं को राष्ट्रीय कैडेट कोर से जुड़ने तथा राष्ट्र निर्माण में सक्रिय योगदान देने के लिए प्रेरित भी करेगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments