Breaking

शनिवार, 22 नवंबर 2025

Lmp. संज्ञान दृष्टि के संपादक प्रांजल श्रीवास्तव को वेलकम लखीमपुर ने किया विशेष सम्मान से अलंकृत

🔘 संज्ञान दृष्टि के संपादक प्रांजल श्रीवास्तव को वेलकम लखीमपुर ने किया विशेष सम्मान से अलंकृत

लखीमपुर खीरी। सूचनाओं की तेज़ी से बदलती दुनिया में जब सत्य, संयम और संवेदनशीलता की लेखनी दिन-प्रतिदिन चुनौतीपूर्ण होती जा रही है, ठीक उसी समय वेलकम लखीमपुर ने अपने पाँच सफलतम वर्षों की यात्रा पूर्ण कर एक उदाहरण प्रस्तुत किया है। इसी प्रेरणादायी उपलब्धि के उपलक्ष्य में गत दिवस हिंदी दैनिक संज्ञान दृष्टि के संपादक प्रांजल श्रीवास्तव को विशेष सम्मान प्रदान कर पत्रकारिता की मर्यादा, मूल्यों और उसके उजास को सम्मानित किया गया।
वेलकम लखीमपुर के कार्यालय में सम्पन्न इस सादगीपूर्ण किंतु गरिमामयी कार्यक्रम में संपादक श्रीवास्तव का स्वागत वेलकम लखीमपुर के संस्थापक, संचालक एवं पत्रकार सर्वेश शुक्ला ने किया। स्नेह और आदर के प्रतीक के रूप में उन्होंने श्री श्रीवास्तव को स्मृति-चिह्न भेंट कर उनके लेखनी-समर्पण को नमन किया। श्री शुक्ला ने कहा कि सत्य के प्रति निष्ठा, शब्दों के प्रति संवेदना और समाज के प्रति उत्तरदायित्व इन्हीं गुणों ने श्री प्रांजल को पत्रकारिता जगत में अलग पहचान दिलाई है। सम्मान ग्रहण करते हुए संपादक प्रांजल श्रीवास्तव ने वेलकम लखीमपुर परिवार के प्रति गहरी कृतज्ञता प्रकट की। उन्होंने कहा कि यह सम्मान केवल एक व्यक्ति का नहीं, बल्कि उन सभी पत्रकारों की प्रतिबद्धता का प्रतीक है जो कठिन परिस्थितियों में भी जनसरोकारों की लौ जलाए रखते हैं। कार्यक्रम का वातावरण सौहार्द, प्रेरणा और पत्रकारिता के उज्ज्वल भविष्य के संकल्प से आलोकित रहा। वेलकम लखीमपुर की पाँच वर्षीय उपलब्धियाँ और समाजहित में सक्रिय पत्रकारों का सम्मान दोनों ही इस बात का संदेश देते हैं कि जब उद्देश्य निष्कलुष हो, तो प्रयास कभी व्यर्थ नहीं जाते।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments