*डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल की पहल से 652 नन्हे चेहरों पर लौटी मुस्कान, गोला के सात विद्यालयों में पहुंची नई रोशनी
लखीमपुर खीरी, 14 नवंबर। बाल दिवस पर जिले के गोला गोकर्णनाथ नगर क्षेत्र के परिषदीय विद्यालयों के बच्चों के लिए गुरुवार का दिन खुशियों से भरा रहा। डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल की पहल पर नगर पालिका परिषद गोला गोकर्णनाथ की ओर से सात परिषदीय विद्यालयों को फर्नीचर की सौगात दी गई।
उच्च प्राथमिक विद्यालय त्रिलोक गिरी में आयोजित कार्यक्रम में डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने एडीएम नरेंद्र बहादुर सिंह, प्रशिक्षु आईएएस मनीषा धार्वे, पालिकाध्यक्ष विजय शुक्ला ‘रिंकू’, एसडीएम प्रतीक्षा त्रिपाठी, बीएसए प्रवीण तिवारी के साथ सात विद्यालयों में अध्ययनरत 652 बालक-बालिकाओं के लिए 270 मेज-कुर्सियां भेंट कीं। डीएम ने बच्चों से बातचीत कर उनके सपनों और पढ़ाई के बारे में जाना और बाल दिवस की शुभकामनाएं दी।
डीएम ने बच्चों के साथ संवाद करते हुए कहा कि शिक्षा का आधार सिर्फ किताबें नहीं, बल्कि अनुकूल वातावरण भी है। फर्नीचर मिलने से बच्चे न केवल सुविधा से पढ़ सकेंगे बल्कि उनमें सीखने का उत्साह भी बढ़ेगा। उन्होंने शिक्षकों से कहा कि विद्यालयों को आदर्श बनाने की दिशा में सभी मिलकर काम करें। हर बच्चा हमारे भविष्य का उजाला है। जब उनके लिए सुविधाएं होंगी, तभी राष्ट्र का भविष्य सशक्त होगा। डीएम ने नगरीय क्षेत्र में स्थित परिषदीय विद्यालयों में पालिका की ओर से फर्नीचर प्रदान करने के निर्णय की सराहना की।
कार्यक्रम के दौरान डीएम ने नौनिहालों को ज्योमेट्री बॉक्स, चॉकलेट और पेंसिल–रबर–कटर की किट भी वितरित की।नए फर्नीचर की खुशबू और बच्चों की खिलखिलाहट से विद्यालय परिसर सराबोर हो उठा। शिक्षक, अभिभावक और छात्र सभी ने इस पहल की सराहना की। विद्यालय के शिक्षकों ने कहा कि फर्नीचर की व्यवस्था से बच्चों को पढ़ने में सुविधा होगी और कक्षाओं का माहौल भी बेहतर बनेगा।
पालिकाध्यक्ष विजय शुक्ला ‘रिंकू’ ने कहा कि डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल की पहल पर नगरीय क्षेत्र के परिषदीय विद्यालयों में यह फर्नीचर उपलब्ध कराया गया है। बच्चों के लिए बेहतर सुविधाएं जुटाना प्रशासन और नगर पालिका की साझा जिम्मेदारी है। नए फर्नीचर से कक्षाएं न सिर्फ सुव्यवस्थित होंगी बल्कि बच्चों में पढ़ाई के प्रति रुचि भी बढ़ेगी। कार्यक्रम को बीएसए प्रवीण तिवारी ने भी संबोधित किया।
*इन विद्यालयों को मिला फर्नीचर :*
त्रिलोक गिरी उच्च प्राथमिक विद्यालय, लोन सिंह उच्च प्राथमिक विद्यालय, आदर्श प्राथमिक विद्यालय, कस्तूरबा प्राथमिक विद्यालय, जवाहर प्राथमिक विद्यालय, रामविलास प्राथमिक विद्यालय और प्राथमिक विद्यालय गोला शामिल हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments