Breaking

गुरुवार, 27 नवंबर 2025

Lmp. पूर्व छात्र परिषद द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन

लखीमपुर। विद्या भारती विद्यालय पं0 दीनदयाल उपाध्याय सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कालेज (यू0पी0 बोर्ड) में विद्यालय के पूर्व छात्र परिषद द्वारा एक स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का मुख्य उद्देश्य विद्यालय के भैया-बहनों को उनके स्वास्थ्य के प्रति सजग एवं जागरूक करना तथा उन्हें विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा निःशुल्क प्राथमिक स्वास्थ्य जाँच एवं परामर्श उपलब्ध कराना था।
कार्यक्रम में विद्यालय के पूर्व छात्र डा० आनन्द गुप्त (जनरल एवं लेप्रोस्कोपिक सर्जन) तथा डा० विमल वर्मा (नवजात शिशु एवं बाल रोग विशेषज्ञ) ने विद्यार्थियों का विस्तृत स्वास्थ्य परीक्षण किया। डॉक्टरों द्वारा बच्चों के सामान्य स्वास्थ्य, विकास, पोषण, दृष्टि, हृदय गति, बीपी आदि की जाँच की गई। साथ ही विद्यार्थियों को स्वास्थ्यवर्धक खान-पान, स्वच्छता, दिनचर्या एवं छोटे-छोटे रोगों से बचाव के उपायों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी भी प्रदान की गई।
शिविर में बड़ी संख्या में भैया/बहन उपस्थित रहे तथा सभी ने उत्साहपूर्वक अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराया। भैया/बहनों को यह जानकर अत्यंत प्रसन्नता हुई कि विद्यालय के पूर्व छात्र आज भी अपने विद्यालय से भावनात्मक रूप से जुड़े हुए हैं और लगातार समाज सेवा एवं विद्यालय विकास में योगदान दे रहे हैं।
विद्यालय प्रबंधन एवं शिक्षकों ने पूर्व छात्र परिषद के इस सराहनीय प्रयास की प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन विद्यार्थियों के समग्र विकास में अत्यंत उपयोगी सिद्ध होते हैं और स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
शिविर सफलतापूर्वक संपन्न हुआ तथा सभी उपस्थित विद्यार्थियों और शिक्षकों ने कार्यक्रम के लिए पूर्व छात्रों का हृदय से आभार व्यक्त किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments