स्वशासी मेडिकल कॉलेज में एएमआर जागरूकता की अलख, पोस्टरों में झलकी जिम्मेदार भविष्य की तस्वीर
लखीमपुर खीरी। स्वशासी मेडिकल कॉलेज में बुधवार को एएमआर (एंटीमाइक्रोबियल रेज़िस्टेंस) जागरूकता सप्ताह के अंतर्गत आयोजित पोस्टर प्रतियोगिता ने चिकित्सा शिक्षा को नई संवेदना और वैज्ञानिक दृष्टि से ओत-प्रोत कर दिया। प्राचार्य डॉ. वाणी गुप्ता ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया और छात्रों को संदेश दिया कि एएमआर का बढ़ता खतरा केवल चिकित्सा जगत नहीं, मानवता के भविष्य को चुनौती दे रहा है।
माइक्रोबायोलॉजी विभाग की टीम डॉ. मीनाक्षी शर्मा, डॉ. साकिब हसन और डॉ. शिखा पांडे ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए एएमआर के वैज्ञानिक पहलुओं और जिम्मेदार दवा उपयोग पर महत्वपूर्ण जानकारी दी। प्रतियोगिता में एमबीबीएस छात्रों ने जिस उत्साह, रचनात्मकता और शोधपूर्ण समझ का प्रदर्शन किया, उसने निर्णायकों को प्रभावित कर दिया। एंटीबायोटिक के विवेकपूर्ण उपयोग, संक्रमण नियंत्रण और सार्वजनिक स्वास्थ्य पर प्रभाव दर्शाते रंग-बिरंगे पोस्टर संदेशों से भरपूर थे। विजेताओं को सम्मानित करते हुए निर्णायकों ने कहा कि ऐसी गतिविधियाँ ही संवेदनशील, जागरूक और वैज्ञानिक सोच से युक्त भावी चिकित्सकों का निर्माण करती हैं। कॉलेज प्रशासन ने भी माइक्रोबायोलॉजी विभाग के प्रयासों की सराहना की। एएमआर जागरूकता सप्ताह का यह आयोजन न केवल ज्ञानवर्धक रहा, बल्कि जनस्वास्थ्य के प्रति छात्रों में जिम्मेदारी की नई ज्योति भी प्रज्वलित कर गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments