Breaking

गुरुवार, 27 नवंबर 2025

Lmp. सिटी मॉन्टेसरी इंटर कॉलेज के वार्षिकोत्सव में रिश्तों की रागिनी में नहायी सांस्कृतिक संध्या

🔘 सिटी मॉन्टेसरी इंटर कॉलेज के वार्षिकोत्सव में रिश्तों की रागिनी में नहायी सांस्कृतिक संध्या

लखीमपुर-खीरी। सुर, लय, ताल की मनभावन गूँज और मानवीय रिश्तों के मधुर स्पंदन ने सिटी मांटेसरी इंटर कॉलेज के प्रांगण को आज एक अनोखी भावभूमि में परिवर्तित कर दिया। प्रतिष्ठित विद्यालय द्वारा आयोजित वार्षिकोत्सव 'रिश्ते द बॉन्डिंग' कला, संस्कृति और संवेदनाओं का ऐसा जीवंत उत्सव बना, जिसने दर्शकों के मन में अविस्मरणीय छाप छोड़ी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सदर विधायक योगेश वर्मा रहे तथा विशिष्ट अतिथि पालिकाध्यक्ष डॉ. इरा श्रीवास्तव रहीं। माँ सरस्वती की उपासना एवं दीप प्रज्वलन के साथ आरंभ हुए इस गरिमामयी समारोह ने शिक्षा, संस्कार और भारतीय संस्कृति की उजली परंपरा को नई ऊँचाइयों पर प्रतिष्ठित किया। मानवीय संबंधों पर आधारित सुरमई प्रस्तुतियों, थिरकते कदमों और हृदय को छू लेने वाले नाटकों ने सभागार में उपस्थित प्रत्येक व्यक्ति को भावविभोर कर दिया। राष्ट्र आराधन सर्वस्व समर्पण, पंचतत्व-जीवन का आधार, मेरा परिवार, छांव, जंग, मदर बॉन्ड, मिशन सिंदूर, त्रिवेणी, वी लव्ड बिटिया, अखंड भारत, भक्ति से शक्ति प्राप्ति पथ, कांतारा-प्रकृति संरक्षण का संदेश, इन सभी प्रस्तुतियों ने दर्शकों को एक नई अनुभूति से भर दिया। हर प्रस्तुति पर वातावरण करतल ध्वनि से गूँजता रहा, मानो पूरा सभागार कला के सम्मान में खड़ा हो गया हो। कार्यक्रम में मेधावी विद्यार्थियों, विशिष्ट प्रतिभाओं, समाजसेवियों और पत्रकारों को सम्मानित किया गया। यह सम्मान समारोह न केवल प्रेरणास्रोत बना बल्कि समाज में उत्कृष्ट योगदान देने वालों के प्रति कृतज्ञता का दृश्य भी बना। संस्थापक सदस्य कामिनी सेठ, प्रबंधक विशाल सेठ, एमडी लेखनी सेठ, समाजसेवी राममोहन गुप्त, समाजसेवी आर्येंद्र पाल सिंह, मृगांक शेखर उपाध्याय, कवि आशीष अनल, प्रधानाचार्य धीरेन्द्र सिंह, संजय गुप्ता, रुचि ऋतुराज वाजपेई, तुषार गर्ग, मितिका गर्ग, सुमन श्रीवास्तव, विश्वास सेठ, कुसुमलता, ऋतुराज बाजपेई सहित अनेक वक्ताओं ने अपनी शुभकामनाएँ और प्रेरक विचार साझा किए। सभी ने आयोजन समिति, कला संयोजकों, प्रतिभागियों तथा विद्यालय प्रशासन के अनुशासन, सौहार्द और उत्कृष्ट व्यवस्था की मुक्तकंठ से प्रशंसा की। रिश्ते द बॉन्डिंग  केवल एक सांस्कृतिक आयोजन नहीं, बल्कि मनुष्य और मानवता के बीच पुल बाँधने वाला एक भावनात्मक उत्सव था। यह याद दिलाने वाला कि रिश्ते केवल खून के नहीं, भावनाओं, संस्कारों और एक-दूसरे की धड़कनों से भी बंधते हैं। सिटी मांटेसरी इंटर कॉलेज का यह वार्षिकोत्सव कला, संस्कृति और मानवीय मूल्यों का ऐसा मनोहारी संगम सिद्ध हुआ, जिसे शहर लंबे समय तक स्मरण रखेगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments