🔘 मतदाता पुनरीक्षण अभियान में जन भागीदारी ही मजबूत लोकतंत्र की आधारशिला : राजवीर सिंह
लखीमपुर खीरी। भारत विकास परिषद के क्षेत्रीय सचिव राजवीर सिंह ने आम जनमानस से भावपूर्ण अपील की है कि लोकतंत्र के इस महायज्ञ में प्रत्येक नागरिक की भागीदारी अनिवार्य है। मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम (SIR Form) भरने की प्रक्रिया इन दिनों चल रही है, जो अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि “वोट केवल अधिकार नहीं, बल्कि राष्ट्र के निर्माण में हमारी सक्रिय भागीदारी का पवित्र कर्तव्य है।”
श्री सिंह ने नागरिकों से आग्रह करते हुए बताया कि प्रत्येक मतदाता अपने बूथ लेवल ऑफिसर (BLO) से संपर्क कर SIR फॉर्म प्राप्त करें, उसे सही-सही भरकर अपनी एक फोटो अवश्य संलग्न करें। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि अपने साथ-साथ परिवार के सदस्यों तथा पड़ोसियों को भी इस प्रक्रिया से अवगत कराएं, क्योंकि मतदाता सूची में नाम का होना ही मतदान का आधार है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि 4 दिसंबर 2025 तक फॉर्म नहीं भरा गया तो आपका नाम मतदाता सूची से स्वतः हट जाएगा और इसके लिए आप स्वयं जिम्मेदार होंगे। इसलिए आवश्यक है कि समय पर इस राष्ट्रीय प्रक्रिया में सहयोग करें और किसी भी प्रकार की लापरवाही से बचें। राजवीर सिंह ने जनभावना को जगाते हुए कहा “हम भारतीय हैं और भारत माता की सेवा का प्रथम कर्तव्य है जागरूक मतदाता बनना। स्वयं जागरूक हों और समाज को भी जागृत करें। आपका एक कदम लोकतंत्र को सशक्त करता है। उन्होंने अंत में क्षेत्रवासियों से निवेदन किया कि राष्ट्रहित में आगे आएं और समय रहते अपना SIR फॉर्म भरकर अपने कर्तव्य का पालन करें।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments