Breaking

सोमवार, 17 नवंबर 2025

"साहित्य साधक अर्श" सम्मान से कवियत्री डॉ मृदुला शुक्ला "मृदु" सम्मानित

   लखीमपुर। साहित्य साधक सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्थान जिला इकाई लखीमपुर खीरी की नवंबर माह की मासिक काव्य गोष्ठी, सम्मान समारोह धूमधाम से संस्था की जिला अध्यक्षा डा स्वाति पाण्डेय "प्रीत" के निवास ७२, काशी नगर लखीमपुर खीरी में धूमधाम से सम्पन्न हुआ।
 कार्यक्रम अध्यक्ष साहित्यकार संजीव मिश्र व्योम रहे। संस्था की जिला इकाई द्वारा प्रति माह दिया जाने वाला "साहित्य साधक अर्श सम्मान" इस माह नवम्बर में वरिष्ठ साहित्यकार डॉ मृदुला शुक्ला "मृदु" को प्रदान किया गया। संस्था के संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष डाॅ० हिमांशु सक्सेना "अर्श लखनवी" जी ने  डॉ० मृदुला शुक्ला "मृदु" को बधाई स्वरूप शब्द पुष्प भेजे।  समारोह का कुशल संचालन विजय शुक्ल बादल ने  किया। सभी मंचस्थ मनीषियों सहित डाॅ० स्वाति पाण्डेय, "प्रीत" गौरव शुक्ला जी ने दीप प्रज्वलन किया। डॉ मृदुला के सुमधुर कंठ ने वाणी वंदना कर कार्यक्रम का आरंभ किया।
       गोष्ठी में सम्मानित कवियत्री  गीतकार गौरव शुक्ला ने "व्याध वध पर वध किए जाता निरंतर" पढा। श्याम किशोर बेचैन ने "शक की नजरों से यार मत देखो" पढ़ा। शायर जनार्दन पाण्डेय ने "अब की तेरी जुदाई ने समझा दिया मुझे" पढ़ वाह-वाही लूटी। विजय बादल  ने " मुझे नीचा दिखा कर तुम भी इज़्ज़त पा ना पाओगे" मुक्तक पढा। संस्था के सचिव अनूप त्रिपाठी ने "शून्य हूं सूनापन अपनी तकदीर है" पढा। अभिषेक शाश्वत ने "मचलना सीख जाता है उछलना सीख जाता है " पढा। डॉ मृदुला शुक्ला ने कहा"जिंदगी है रागिनी गुनगुनाते जाइये हो अमां की यामिनी बस गुनगुनाते जाइये"। जिला अध्यक्ष डॉ स्वाति पांडेय "प्रीत" ने- "पनघट नीर भरे गोपियों संग राधा "  घनाक्षरी और "प्रीत की रीत को अब निभाने तो आ" गीत पढ़ कर  सबकी तालियां बटोरी। संजीव मिश्र व्योम ने "खुदा के नाम पर दुनिया समेटने वालों एक टुकड़ा जमीं का साथ न ले जाओगे" पढ 'सबको भावविभोर कर दिया। गोष्ठी मे उपस्थित २५ से अधिक कवियों ने गीत गजल छंद मुक्तक  आदि पढ़ समां बांध दिया। 
    उक्त कार्यक्रम में  श्रोता स्वरूप वेदप्रकाश वर्मा, अक्षरा पांडेय ,नरेश वर्मा, अमित पाण्डेय, मधु गुप्ता, कुशाग्र गुप्ता, आयुष पाण्डेय, दिव्या गुप्ता आदि उपस्थित रहे। संस्था की ओर से अनूप त्रिपाठी ने धन्यवाद ज्ञापन कर सबका आभार व्यक्त किया। उक्त जानकारी डॉ स्वाति पांडेय "प्रीत  
 जिला अध्यक्षा लखीमपुर खीरी एवं राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी लखनऊ ने एक विज्ञप्ति में दी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments