Breaking

बुधवार, 26 नवंबर 2025

संविधान अंगीकार दिवस पर सीएमओ ने किया आह्वान, निष्ठा, ईमानदारी और स्वदेशी अपनाकर देश को बनाएं आत्मनिर्भर

लखीमपुर खीरी। संविधान अंगीकार दिवस के अवसर पर सीएमओ ऑफिस सभागार में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संतोष गुप्ता ने स्वास्थ्य कर्मियों एवं उपस्थित जनों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि देश के प्रत्येक नागरिक का दायित्व है कि वह अपने कार्य को निष्ठा और ईमानदारी के साथ पूरा करे, यही राष्ट्र के प्रति सच्चा योगदान होगा।

कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश शासन के उद्बोधन का सजीव प्रसारण भी स्वास्थ्य कर्मियों ने देखा। इस अवसर पर डॉ. संतोष गुप्ता ने संविधान की प्रस्तावना और उसके मूल विचारों पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि संविधान हमें अधिकारों के साथ-साथ कर्तव्य भी प्रदान करता है, जिन्हें पूर्ण निष्ठा से निभाया जाना आवश्यक है।

स्वास्थ्य कर्मियों की भूमिका पर जोर देते हुए उन्होंने कहा कि समाज सेवा के साथ स्वास्थ्य सेवा एक सच्ची राष्ट्र सेवा का प्रतीक है। आपके द्वारा किया गया सेवा कार्य देश के संविधान के प्रति आपकी सच्ची निष्ठा को दर्शाता है।

देश को आत्मनिर्भर बनाने के संदर्भ में उन्होंने स्वदेशी उत्पादों को अपनाने पर विशेष बल दिया और कहा कि आत्मनिर्भर भारत का निर्माण तभी संभव है जब हम स्थानीय उत्पादों को प्राथमिकता दें और देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाएँ।

कार्यक्रम में एसीएमओ डॉ. एसपी मिश्रा, एसीएमओ डॉ. आर. एम. गुप्ता सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments