Breaking

गुरुवार, 27 नवंबर 2025

अमृत काल के विकास पथ पर लखीमपुर, स्टेशन रोड पर सजा यात्री प्रतीक्षालय

🔘 अमृत काल के विकास पथ पर लखीमपुर, स्टेशन रोड पर सजा यात्री प्रतीक्षालय

लखीमपुर। नगर पालिका अध्यक्ष डॉ. इरा श्रीवास्तव के नेतृत्व में नगरवासियों की सुविधाओं को नया आयाम मिला है। जनसरोकारों को सर्वोपरि मानते हुए नगर पालिका परिषद लखीमपुर द्वारा स्टेशन रोड पर  यात्री प्रतीक्षालय का निर्माण कराया गया है, जो यात्रियों के लिए राहत और सुगमता की नई छांव लेकर आया है।
बताते चलें कि अमृत काल में रेलवे अमृत योजना के अंतर्गत लखीमपुर रेलवे स्टेशन का व्यापक विस्तार एवं सुंदरीकरण किया जा रहा है, जिससे स्टेशन का स्वरूप नव ऊर्जा से दमक उठा है। इसी विकास यात्रा में अपनी सक्रिय भूमिका निभाते हुए नगर पालिका परिषद ने इस नवीन प्रतीक्षालय का निर्माण कर शहर के विकास-पथ को और सुदृढ़ किया है। यह प्रतीक्षालय धूप की तपिश, सर्द हवाओं और बरसात की बूंदों से यात्रियों को सुरक्षा प्रदान करेगा। बाहर से आने-जाने वाले लोग यहां आराम से बैठकर अपनी ट्रेन की प्रतीक्षा कर सकेंगे, सुविधा, समरसता और संवेदनशीलता का यह सुन्दर संगम नगर पालिका की जनमन भावना का उजला प्रमाण है। पालिकाध्यक्ष डॉ. इरा श्रीवास्तव की इस प्रेरणादायी पहल का नगरवासियों ने हर्षपूर्वक स्वागत किया है। लोगों का कहना है कि यह कदम न सिर्फ यात्री सुविधा बढ़ाता है, बल्कि लखीमपुर को एक स्मार्ट, सुसज्जित और संवेदनशील शहर की दिशा में आगे ले जाता है। यह प्रतीक्षालय सिर्फ एक ढांचा नहीं, बल्कि विकास की वह छांव है जो यात्रियों और नगर दोनों को राहत देती है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments