Breaking

गुरुवार, 6 नवंबर 2025

आयकर विभाग ने “स्वच्छता ही सेवा” और जागरूकता सप्ताह मनाया, मंचित नाटक से लोगों को किया जागरूक

आयकर विभाग ने “स्वच्छता ही सेवा” और जागरूकता सप्ताह मनाया, मंचित नाटक से लोगों को किया जागरूक

चंडीगढ़, 6 नवंबर, 2025: पंचकुला और चंडीगढ़ के आयकर विभागों ने संयुक्त रूप से “स्वच्छता ही सेवा” और “जागरूकता – हमारी साझा जिम्मेदारी” विषय पर एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया। यह कार्यक्रम नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्निकल टीचर्स ट्रेनिंग एंड रिसर्च (NITTTR), सेक्टर 26, चंडीगढ़ के ऑडिटोरियम में संपन्न हुआ।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में विदिशा कालरा, आईआरएस, मुख्य आयकर आयुक्त, पंचकुला और शिमला उपस्थित थीं, जबकि सम्माननीय अतिथि के रूप में वत्सला झा, आईआरएस, निदेशक जनरल आयकर (जांच), उत्तर-पश्चिम क्षेत्र, चंडीगढ़ उपस्थित रहीं। कार्यक्रम का आयोजन कोमल जोगपाल, आईआरएस, मुख्य आयकर आयुक्त (OSD), पंचकुला एवं रिव्यू यूनिट, चंडीगढ़ के मार्गदर्शन में किया गया।

कार्यक्रम में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जागरूकता, नशा मुक्ति अभियान और पर्यावरण संरक्षण जैसे महत्वपूर्ण विषयों को प्रभावशाली रूप से प्रस्तुत किया गया।

इस आयोजन का समन्वय डॉ. प्रभजोत गूर्नोन बाज्जू, संस्थापक और निदेशक, मीशन फाउंडेशन, पंचकुला ने किया। मंथन आर्ट्स एंड थिएटर सोसाइटी के कलाकारों ने हीरा सिंह के नेतृत्व में भ्रष्टाचार और प्रदूषण नियंत्रण पर दो आकर्षक नाटक प्रस्तुत किए, जिन्हें दर्शकों ने जोरदार तालियों से सराहा। इसके अतिरिक्त, गवर्नमेंट मॉडल संस्कृती सीनियर सेकेंडरी स्कूल, नानकपुर, पंचकुला के छात्रों ने नशा मुक्ति पर प्रभावशाली नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया।

इस अवसर पर आयकर विभाग, हरियाणा की ‘पल्लव’ पत्रिका के 15वें संस्करण का विमोचन भी किया गया। विशेष रूप से, पंचकुला और चंडीगढ़ के विभागीय भवनों के सफाई कर्मचारी को मंच पर सम्मानित किया गया और सामूहिक फोटो खींची गई।

कार्यक्रम में जागरूकता सप्ताह प्रतियोगिताओं और हिंदी प्रतियोगिता के विजेताओं को प्रमाणपत्रों से सम्मानित किया गया।

श्रीमती विदिशा कालरा, आईआरएस ने अपने संबोधन में कहा: “जागरूकता, ईमानदारी और पारदर्शिता अच्छे प्रशासन की आधारशिला हैं। ये मूल्य हमारे कार्य संस्कृति का अभिन्न हिस्सा होने चाहिए। स्वच्छता, जागरूकता और हमारी राष्ट्रीय भाषा हिंदी के प्रभावी उपयोग से न केवल विभागीय दक्षता बढ़ सकती है, बल्कि राष्ट्रनिर्माण में भी महत्वपूर्ण योगदान दिया जा सकता है।”

इस कार्यक्रम में पंचकुला और चंडीगढ़ के आयकर विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों ने सक्रिय भागीदारी दिखाई और प्रस्तुतियों की भरपूर सराहना की। कार्यक्रम का संचालन पूनम राई, आईआरएस, चंडीगढ़ ने किया।

सभी अधिकारियों और कर्मचारियों ने जागरूकता, ईमानदारी और स्वच्छता के मूल्यों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई और यह मान्यता व्यक्त की कि “स्वच्छता ही सेवा है” और यह राष्ट्रनिर्माण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। कार्यक्रम “जय हिंद!” के उद्घोष के साथ समाप्त हुआ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments