Breaking

रविवार, 2 नवंबर 2025

भारत @ 2047 की दृष्टि के साथ शिक्षा महाकुंभ 2025 का नाईपर मोहाली में सफल समापन

भारत @ 2047 की दृष्टि के साथ शिक्षा महाकुंभ 2025 का नाईपर मोहाली में सफल समापन

शिक्षा आत्मनिर्भर और समृद्ध भारत की नींव: श्री कबिंदर गुप्ता, उपराज्यपाल, लद्दाख


मोहाली, 2 नवम्बर 2025: शिक्षा महाकुंभ 2025 का तीसरा और अंतिम दिन एनआईपीईआर (नाईपर)), मोहाली में “भारत @ 2047” विषय पर केंद्रित रहा। इस सत्र में शिक्षा के माध्यम से विकसित भारत की परिकल्पना पर विचार-विमर्श हुआ।


दिन की शुरुआत हरियाणा योग आयोग द्वारा आयोजित योग सत्र से हुई। तत्पश्चात श्री कुलवीर शर्मा, उपाध्यक्ष, विद्या भारती उत्तर क्षेत्र और श्री चंदरहास गुप्ता, सचिव, विद्या भारती उत्तर क्षेत्र ने पैनल चर्चा का संचालन किया, जिसमें शिक्षा की भूमिका को राष्ट्र निर्माण और नेतृत्व विकास से जोड़ा गया।


मुख्य अतिथि श्री कबिंदर गुप्ता, माननीय उपराज्यपाल, लद्दाख ने कहा – “शिक्षा आत्मनिर्भर और समृद्ध भारत की नींव है। भारत @ 2047 का स्वरूप आज के विद्यार्थियों की सोच और कर्म से तय होगा।”


श्री दिलाराम चौहान, महासचिव, विद्या भारती (उत्तर क्षेत्र) ने अपने मुख्य वक्तव्य में स्थानीय प्रयासों के माध्यम से राष्ट्रीय दृष्टिकोण को साकार करने की बात कही। 

श्री बल किशन, संयुक्त संगठन सचिव, विद्या भारती उत्तर क्षेत्र ने कहा – “शिक्षा महाकुंभ विद्यालयों, विश्वविद्यालयों और समाज के सहयोग का जीवंत उदाहरण बन चुका है।”

प्रो. दुलाल पांडा, निदेशक, एनआईपीईआर मोहाली ने शिक्षा महाकुंभ के तीन दिवसीय आयोजन के अपने अनुभव साझा किए। उन्होंने कहा कि भारत @2047 के विज़न के अनुरूप शिक्षा जगत को विज्ञान, नवाचार और सामाजिक प्रासंगिकता के संगम पर खड़ा होना होगा, क्योंकि शिक्षा का वास्तविक उद्देश्य ज्ञान को प्रभाव में बदलना है।

प्रो. पवन कुमार सिंह, निदेशक, आईआईएम तिरुचिरापल्ली ने कहा कि शिक्षा में दक्षता के साथ चरित्र का समन्वय और अनुसंधान के साथ उत्तरदायित्व का भाव आवश्यक है, ताकि उच्च शिक्षा राष्ट्र निर्माण में योगदान देने वाले नेतृत्व का निर्माण कर सके।


प्रो. (डॉ.) ठाकुर एस.के.आर. रौनीजा, निदेशक, डीएचई ने शिक्षा महाकुंभ की प्रमुख उपलब्धियों और भविष्य की रूपरेखा पर रिपोर्ट प्रस्तुत की। 


कार्यक्रम में उत्कृष्ट शिक्षकों, शोधकर्ताओं और छात्र नवाचारकर्ताओं को सम्मानित किया गया।


समापन सत्र में एनआईपीईआर मोहाली से एनआईटी हमीरपुर को “शिक्षा महाकुंभ बॅटन” सौंपा गया, जो अगले वर्ष 2026 में इस आयोजन का मेजबान संस्थान होगा। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments