Breaking

रविवार, 16 नवंबर 2025

आईसीजीएसटी-2025 का तृतीय संस्करण : भारत में पहली बार नाईपर मोहाली में होगा आयोजित

आईसीजीएसटी-2025 का तृतीय संस्करण : भारत में पहली बार नाईपर मोहाली में होगा आयोजित 

नाईपर मोहाली पहली बार आईसीजीएसटी-2025 की करेगा मेज़बानी 

जापान और मलेशिया के बाद अब भारत में आईसीजीएसटी का आयोजन

मोहाली, 16 नवम्बर: नाईपर  मोहाली 17–18 नवम्बर को प्रातः 09:30 बजे से हरित विज्ञान और प्रौद्योगिकी पर अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन (आईसीजीएसटी-2025) की मेज़बानी करने जा रहा है। यह सम्मेलन पहली बार भारत में आयोजित हो रहा है। यह आयोजन शिज़ुओका यूनिवर्सिटी (जापान), यूनिवर्सिटी टेक्नोलॉजी मलेशिया- कुआलालंपुर (यूटीएम मलेशिया), यूपीएम मलेशिया तथा गदजाह माडा विश्वविद्यालय (इंडोनेशिया) के सहयोग से किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में  ग्रैन्यूल्स इंडिया लिमिटेड प्रायोजन भागीदार के रूप में शामिल है।

आईसीजीएसटी श्रृंखला की शुरुआत 2021 में शिज़ुओका यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित ऑनलाइन संस्करण से हुई थी। वर्ष 2023 में इसका दूसरा संस्करण यूटीएम कुआलालंपुर, मलेशिया में आयोजित हुआ। अब इसका तीसरा संस्करण, आईसीजीएसटी-2025, पहली बार भारत में नाईपर मोहाली में आयोजित होने जा रहा है, जो इस श्रृंखला का एक महत्वपूर्ण पड़ाव है।

सम्मेलन में विश्वभर के विशेषज्ञों, उद्योग जगत के प्रतिनिधियों तथा युवा शोधकर्ताओं की सहभागिता रहेगी। इसमें 100 से अधिक प्रतिभागी, 33 पोस्टर प्रेज़ेंटेशन, 9 ओरल प्रेज़ेंटेशन, 14 आमंत्रित तथा 8 मुख्य वक्ताओं के संबोधन शामिल होंगे। नाईपर मोहाली के निदेशक प्रो. दुलाल पांडा उद्घाटन सत्र को संबोधित करेंगे।

आईसीजीएसटी-2025 का मुख्य उद्देश्य ग्रीन टेक्नोलॉजी को बढ़ावा देना है, जो संयुक्त राष्ट्र के सतत विकास लक्ष्यों (एसडीजी) जैसे— शून्य भुखमरी (एसडीजी 2), अच्छा स्वास्थ्य एवं कल्याण (SDG 3), सस्ती एवं स्वच्छ ऊर्जा (एसडीजी 7) तथा सतत उत्पादन और हरित प्रक्रियाओं के अनुरूप हैं।

इस सम्मेलन की अगुवाई प्रो. दुलाल पांडा (अध्यक्ष), प्रो. इंदर पाल सिंह तथा प्रो. अरविंद के. बंसल द्वारा की जा रही है, जो आयोजन सचिव के रूप में अपनी जिम्मेदारियाँ निभा रहे हैं। सम्मेलन का उद्देश्य अंतरराष्ट्रीय सहयोग को मजबूत करना, वैज्ञानिक आदान-प्रदान को प्रोत्साहित करना और स्वच्छ व हरित भविष्य के लिए सतत नवाचारों को गति देना है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments