🔘 “जनजागरण उत्थान सारथी” सम्मान से निखरी पत्रकारिता की नई ज्योति
लखीमपुर खीरी। कलम की स्याही जब जनहित के लिए बहती है, तो वह इतिहास रच देती है। दैनिक जनजागरण न्यूज के चतुर्थ स्थापना दिवस पर ऐसा ही एक गौरवशाली क्षण साकार हुआ, जब जिले के प्रतिष्ठित दैनिक समाचार पत्र के पत्रकार चंद्र शेखर शुक्ला को उनके निष्पक्ष, निर्भीक और संवेदनशील पत्रकारिता योगदान के लिए “जनजागरण उत्थान सारथी” सम्मान से अलंकृत किया गया।
यह सम्मान समारोह जनजागरण कार्यालय में आयोजित हुआ, जिसके मुख्य अतिथि आरएसएस इतिहास संकलन समिति के विभाग संयोजक राजेश दीक्षित रहे। उन्होंने कहा “पत्रकारिता केवल पेशा नहीं, बल्कि समाज के प्रति एक उत्तरदायित्व है। सच्चा पत्रकार वही है जो सत्य को निर्भीकता से जनमानस तक पहुँचाए।” कार्यक्रम की अध्यक्षता “जनजागरण” के संस्थापक अनिल श्रीवास्तव ने की तथा संचालन वरिष्ठ पत्रकार सर्वेश शुक्ला ने अपनी ओजपूर्ण वाणी में किया। सम्मान ग्रहण करते हुए भावुक चंद्र शेखर शुक्ला ने कहा “सम्मान सदैव ऊर्जा देता है। यह प्रेरणा है कि मैं पत्रकारिता की इस पवित्र राह पर और अधिक निष्ठा व समर्पण के साथ आगे बढ़ूं।” इस अवसर पर पत्रकार अनिल गुप्ता “अरविंद”, सर्वेश शुक्ला, आदि लोग विशिष्ट रूप से उपस्थित रहे।उधर पत्रकार स्पर्श सिन्हा सहित अनेक कलमकारों ने अपनी शुभकामनाएँ दीं और कहा कि यह सम्मान केवल एक व्यक्ति का नहीं, बल्कि उस समर्पित पत्रकारिता का अभिनंदन है जो समाज की चेतना को जीवित रखती है। जनजागरण स्थापना दिवस के उपलक्ष्य पर यह आयोजन केवल स्मृति नहीं, बल्कि संदेश बन गया कि जब कलम सच्चाई की मशाल थाम लेती है, तो अंधकार भी उजाले में बदल जाता है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments