Breaking

मंगलवार, 14 अक्टूबर 2025

Lmp. जिला जज ने किया जिला जेल का निरीक्षण, गौशाला में गोवंश को खिलाए फल


लखीमपुर, 14 अक्टूबर 2025। जिला जज शिव कुमार सिंह ने जिले में पदभार ग्रहण करने के बाद मंगलवार को पहली बार जिला कारागार का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एडीजे वीरेंद्र नाथ पांडेय और सीजेएम प्रमोद यादव भी मौजूद रहे।

जिला जज ने सबसे पहले महिला बैरक का निरीक्षण किया। यहां निरुद्ध 37 महिला बंदियों से उनके मुकदमों की जानकारी ली और सरकारी वकील की सुविधा के बारे में पूछा। महिला बंदियों के साथ रह रहे तीन बच्चों को बिस्कुट वितरित किए, जिससे बच्चों के चेहरे खिल उठे।

इसके बाद जिला जज जेल में बनी गौशाला पहुंचे, जहां उन्होंने गोवंश को फल खिलाकर दुलार किया। जेल अस्पताल में उन्होंने निरुद्ध 11 बंदियों के इलाज के संबंध में जानकारी ली और जेल चिकित्सक डॉ. दीपान्तर रावत से उपचार व्यवस्था की विस्तृत जानकारी प्राप्त की।

निरीक्षण के दौरान जिला जज ने जेल पाकशाला में बंदियों के लिए तैयार किए जा रहे भोजन की गुणवत्ता की भी जांच की। उन्होंने बच्चा बैरक में निरुद्ध बंदियों से उनकी आयु और मुकदमों के बारे में जानकारी ली। उन्होंने सजायाफ्ता बंदियों की अपील समय से तैयार कर जेल अधीक्षक के माध्यम से उच्च न्यायालय भेजने के निर्देश दिए। साथ ही कहा कि किसी भी बंदी को विधिक सहायता से वंचित न रखा जाए। इस मौके पर जेल अधिवक्ता मोहम्मद सईद खान, जेल अधीक्षक पी.डी. स्लैनिया, जेलर डी.के. वर्मा, डिप्टी जेलर डीपीएस राठौर और डॉ. दीपान्तर रावत मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments